अमरावती/दि.11- महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य के रूप में नियुक्त हुए वरिष्ठ समाजसेवी नानकराम नेभनानी का सत्कार विदर्भ सिंधी विकास परिषद व पूज्य समाधा आश्रम की ओर से किया गया. पूज्य समाधा आश्रम में विदर्भ सिंधी विकास परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य व संस्था के अध्यक्ष तुलसी सेतिया, महारा.राज्य. सिंधी साहित्य अकादमी की सदस्य डॉ. रोमा बजाज तथा संस्था के महासचिव पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष मोहनलाल संधानी, जुमनदास बजाज, नानकराव मूलचंदानी, कोषाध्यक्ष आत्माराम पुरसवानी, किशोर छाबडा, रोशन बख्तार, पूज्य समाधा आश्रम के अनिल गिरडा, नानकराम मूलचंदानी, यश नानवानी, जगदीश खत्री,अमर नानवानी, मनोज शादी, सुनील भूतडा, सोनू नानवानी आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर नानकराव नेभनानी ने कहा कि सिंधी भाषा,संस्कृति व सभ्यता ही हमारी धरोह है. महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी को और अधिक अनुदान प्राप्त हो, इसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निवेदन किया है और इसके लिए मैं वचनबध्द हूॅ. प्रस्तावना तुलसी सेतिया ने रखी. आभार नानकराम मूलचंदानी ने माना.