अमरावती

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने मनाया ‘विश्वासघात दिवस’

शासकीय कार्यालयों पर स्टीकर लगाकर जताया निषेध

अमरावती/ दि.3 – विदर्भ राज्य आंदोलन समिति शहर की ओर से महाराष्ट्र दिन पर विश्वासघात दिन मनाकर सरकार का निषेध व्यक्त किया. विदर्भ की हमेशा उपेक्षा की जाती रही है, जिसमें विदर्भ विकास से कोसो दूर है सभी शासकीय कार्यालयों पर विदर्भ राज्य आंदोलन समिति व्दारा विदर्भ शासन का स्टीकर लगाकर निषेध जताया गया. विदर्भ राज्य आंदोलन समिति व्दारा 1 मई महाराष्ट्र दिन के अवसर पर विश्वासघात दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. जिसमें 1 मई को सभी कार्यकर्ता जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुए और निषेध व्यक्त किया गया.
जिलाधिकारी कार्यालय, विभागीय परिवहन कार्यालय पर विदर्भ शासन नाम का फलक लगाया गया. वहीं कार्यकारी अभियंता जीवन प्राधीकरण, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी, विभागीय राज्य परिवहन कार्यशाला, उपविभागीय लोकनिर्माण विभाग अधिकारी कार्यालय, आदिवासी विभाग, भूजल सर्वेक्षण संस्था, प्रादेशिक जलसंधारण कार्यालय, जिला कोषागार, जिला उद्योग केंद्र म्हाडा आदि कार्यालयों पर विदर्भ शासन के स्टीकर लगाए गए और कार्यकर्ताओें ने शहर में पत्रक भी बांटे. इस अवसर पर विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की रंजना मामर्डे, राजेंद्र आगरकर, सतीश प्रेमलवार, विजय कुबडे, प्रकाश लढ्ढा, राजाभाऊ पुसदेकर, अनिल वानखडे, एड. रामभाऊ खराटे उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button