अमरावती

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने की बिजली बिलों की होली

महिलाओं ने की शासन से बिजली बिल माफ करने की मांग

भातकुली/दि.१२ – समीपस्थ निरुल गंगामाई में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की ओर से अनंत लवहाले के मार्गदर्शन में महिला आघाडी द्वारा बिजली बिलों की होली की गई. कोरोना काल में ग्राहकों को बिजली का बिल बढाकर दिया गया था. जिसका निषेध करते हुए विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की महिला आघाडी द्वारा बिजली बिल की होली कर शासन से बिजली बिल माफ करने की मांग की गई.
विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्वारा कहा गया है कि कोरोना काल में दिए गए संपूर्ण बिजली के बिल माफ करें व २०० यूनिट तक नि:शुल्क बिजली दे ऐसी मांग की गई. इस समय शारदा आमझरे, अनिता मंदुे, जया धाकर्डे, प्रज्ञा उके, सुशीला पवार, शारदा मेश्राम, शालू पांडर, लता कावलकर, गंगू कोबरेकर, गुलसम, सुनीता खांडेकर, कविता उंबरकर, राजकन्या नांदणे, ममता अमझरे, अरुणा जामनेकर उपस्थित थे.

Back to top button