अमरावती

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

उद्घाटन पर शिविरार्थियों ने लिया विदर्भ राज्य का संकल्प

अमरावती प्रतिनिधि/दि.13 – विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थनीय सर्किट हाउस के सभागृह में किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन 12 फरवरी को विदर्भ प्रदेश महिला आघाडी अध्यक्षा रंजना मामर्डे के हस्ते किया गया. इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 12 से 13 फरवरी तक किया गया है. शिविर की अध्यक्षता विदर्भ आंदोलन नेता एड. वामनराव चटप ने की थी व प्रमुख अतिथि के रुप में समिति के मुख्य संयोजक राम नेवले, कोरकमेटी सदस्य प्रा. पुरुषोत्तम पाटिल, विष्णु आष्टीकर, दिलीप भोयर, प्रा. प्रकाश लढ्ढा, नीलकंठ यावलकर, एड. अविनाश काले, शिविर के संयोजक व समन्वयक राजेंद्र आगरकर उपस्थित थे. प्रशिक्षण शिविर का संचालन मधुसुधन कावे गुरुजी ने किया व प्रस्ताविक राजेंद्र आगरकर ने रखा.
रंजना मामर्डे ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि, प्रशिक्षण शिविर में 60 प्रमुख वक्ताओं को परिपूर्ण रुप से प्रशिक्षण दिया जाएगा, और दो दिन के पश्चात इन्हें यहां से तैयार करके प्रत्येक तहसील व गांव में विदर्भ राज्य जनजागृति के लिए भिजवाया जाएगा. आंदोलन के नेता एड. वामनराव चटप ने कहा कि, विदर्भ राज्य की लडाई अब अंतिम चरण में है. शिविरार्थियों ने इस लडाई को जितने के लिए 11 जिलो में आंदोलक जिन्हें तैयार करने की जवाबदारी सभी की है, उपस्थित सभी मान्यवरों ने यहां अपने विचार रखे.
इस अवसर पर शिविर मे अशोक हांडे, नंदकिशोर देशमुख, दिपक शंभरकर, संजय हिंगे, नितिन अवस्थी, बालकृष्ण राजुरकर, अनिल वानखडे, होमदेव कन्नाके, माधवराव गावंडे, सुनील साबले, दिंगबर चुनडे, प्रवीण साबले,गजानन इंगले, सत्यप्रकाश गुप्ता, दिपक कथे, सुरेश कनोजिया, रियाज खान, बाबाराव जाधव, तेजस कासरे, देवा बोबडे, तारा बारस्कर, रंजना मालपे, जयश्री पोपत, योगिता खराड, प्रतिभा काटकर, माया नाटक, विजय मोहोड, सतीश प्रेमलवार, आशीष देशमुख, रवी मानव, प्रफुल्ल भोजने, नारायण लाहोटी, शंकर मोटघरे, ज्ञानेश्वर निकाजु, सचिन राउत, प्रमोद काकपुर, सुधीर डांगे सहित 60 से अधिक प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button