48 घंटे में विदर्भ का तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक लूढकेगा
आसमान में मामूली बादल मंडराने की संभावना
पश्चिम हिमालय पर हो रही बर्फबारी का नतिजा अमरावती-/ दि.11 करीब सप्ताहभर गायब रहने के बाद फिर से कडाके की ठंड बढने लगी है. पिछले दो दिनों में अमरावती समेत विदर्भभर के अधिकांश जिलों का पारा लूढक गया है. उत्तर भारत व पश्चिमी हिमालय पर जोरदार बर्फबारी शुरु है. जिसके कारण सप्ताहभर कडाके की ठंड बढने की संभावना है, ऐसी जानकारी स्थानीय श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विभाग तज्ञ प्रा. अनिल बंड ने दी.
मौसम विभाग तज्ञ प्रा. अनिल बंड के अनुसार पश्चिम हिमालय पर पश्चिमी चक्रावात के प्रभाव के कारण कुछ जगह बर्फ वृष्टि शुरु है. इसी तरह राजस्थान पर चक्रावाती हवा के कारण वायु उत्तर की ओर से दक्षिण की ओर बह रही है. इस परिस्थिति के कारण आगामी 48 घंटे के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट आने की संभावना है. नैऋत्य बंगाल के उपसागर पर चक्रावाती हवा बह रही है. कल इसी जगह कम दाब का क्षेत्र निर्माण होने की संभावना है. इसी तरह कम दाब का क्षेत्र तीव्र होकर वायव्य दिशा से पांडेचेरी, तमिलनाडू किनारपट्टी पर सरकने की संभावना है. इसके कारण कल से विदर्भ में कुछ जगह मामूली बादल मंडरायेंगे, परंतु बारिश की संभावना काफी कम है.
कडाके की ठंड के लिए फिलहाल अनुकूल वातावरण निर्माण हुआ है. सप्ताहभर में खासतौर पर 14 नवंबर से कडाके की ठंड पडने की संभावना व्यक्त की जा रही है. आगामी 4-5 दिनों में पारा 2 से 3 डिग्री लूढकने की संभावना हेै. बर्फबारी शुरु रहने के कारण ठंड महसूस होने लगी है. शाम होते ही गरम कपडे दिखाई देने लगते है. सुबह के वक्त ठंड का प्रभाव अधिक महसूस होने लगा है. ग्रामीण क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए अलाव जलने लगे हैं. कई लोगों ने अलमारी से स्वेटर, जैकेट, जर्किंग्स, कानटोपे, मफलर्स बाहर निकाल लिये है. बढती ठंड के कारण एसी भी बंद कर दी है, पंखों की स्पीड कम हो गई है. ठंड बढने के कारण गरम कपडों की दुकान पर ग्राहकों की भीड दिखाई दे रही है, जिससे दुकानदार भी खुश दिखाई दे रहे है.