सरकारी डिपो से रेत विक्री मामले में विदर्भ अव्वल
अमरावती/दि.18– राज्य सरकार द्वारा तय की गई नई रेत नीति के तहत विगत एक साल के दौरान राज्य में सरकारी डिपो के जरिए रेत विक्री करने के मामले में विदर्भ सबसे अव्वल स्थान पर रहा और राज्य के पहले तीन जिलो में भंडारा, नागपुर व अहमदनगर जिले रहे यानी विदर्भ के दो जिले समूचे राज्य में सबसे अव्वल दो स्थानों पर रहे. वहीं लातूर सबसे निचले पायदान पर रहा.
* नई रेत नीति में क्या है प्रावधान
– राज्य सरकार ने रेत विक्री के लिए नई नीति तयार करते हुए 1 मई 2023 से 600 रुपए प्रति ब्रास की दर पर रेत विक्री शुरु की. इसके अनुसार अहमदनगर जिले में श्रीरामपुर तहसील अंतर्गत नायगांव स्थित पहले रेत डिपो से प्रायोगिक तत्व पर रेत विक्री करनी शुरु की गई.
– नई रेत नीति में जारी निर्देशो के मुताबिक ट्रैक्टर अथवा 6 पहिया वाहन से ही रेत धुलाई करना अनिवार्य किया गया. अमुमन एक ट्रैक्टर ट्रॉली में एक ब्रास व 6 पहिया वाहन में 4 ब्रास रेत की ढुलाई होती है.
– पहले चरण में 20 से 40 किमी की दूरी पर रहनेवाले ग्राहकों को ही रेत डिपो से रेत दी जाती थी. वहीं ट्रैक्टर के जरिए एक ब्रास रेत को डिपो से 20 किमी की दूरी पर ले जाने हेतु मजदूरी सहित दो से ढाई हजार रुपए लगा करते थे.
– 600 रुपए की रेत और ढुलाई पर होनेवाले ढाई हजार रुपए के खर्च के चलते एक ब्रास रेत करीब तीन हजार रुपए में मिलने की वजह से कई लोगों ने इस नीति को अपनी पीठ दिखा दी थी.
* विदर्भ सबसे अव्वल
रेत नीति में बदलाव करने हेतु राज्य सरकार ने नाशिक विभागीय आयुक्त की अध्यक्षता के तहत एक अध्ययन समिति स्थापित की है और इस समिति द्वारा सोमवार को मंत्रालय में समीक्षा बैठक करते हुए रेत विक्री के आंकडो का अध्ययन किया गया. जिसके अनुसार रेत डिपो के जरिए होनेवाली रेत विक्री के मामले में विदर्भ के जिलो ने समूचे राज्य में अव्वल स्थान हासिल किया है. वहीं लातूर जिले में केवल 32 ब्रास रेत की डिपो से उचल हुई. इसके अलावा कई जिले ऐसे भी रहे जहां पर रेत डिपो से रेत विक्री शुरु ही नहीं हुई.
* जिलानिहाय रेत विक्री (ब्रास)
अकोला 38,731
अमरावती 14,686
बुलढाणा 3,396
वाशिम 00
यवतमाल 22,205
बीड 5,964
छ. संभाजीनगर 31,690
धाराशिव 1,156
हिंगोली 9,490
जालना 23,283
लातूर 32
नांदेड 77,076
परभणी 2,546
मुंबई शहर 00
मुंबई उपनगर 00
पालघर 00
रायगड 21,198
रत्नागिरी 60,662
सिंधुदुर्ग 234
ठाणे 7,472
भंडारा 1,70,571
चंद्रपुर 3,522
गडचिरोली 519
गोंदिया 93,604
नागपुर 1,17,874
वर्धा 30,943
अहमदनगर 1,14,478
धुले 7,256
जलगांव 2,066
नंदुरबार 28,479
नाशिक 5,759
कोल्हापुर 00
पुणे 8,451
सांगली 00
सातारा 4,873
सोलापुर 9,251
कुल 9,17,477