अमरावतीमहाराष्ट्र

विनेश आडतिया को विदर्भ उद्योग रत्न पुरस्कार

निर्माण-भवन क्षेत्र में साईकृपा डेवलपर्स उत्कृष्ट

अमरावती/दि.2– निर्माण-भवन क्षेत्र में विगत दशकों से अपनी विशेष पहचान बनाने वाले साईकृपा डेवलपर्स के संचालक तथा शरद पवार रायुकां के शहर जिलाध्यक्ष विनेश आडतिया को विदर्भ उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. नागपुर के रिजेन्टा फाइव स्टार होटल में हुए गरिमामय समारोह में फिल्म अभिनेत्री पूजा सावंत के हाथों उन्हें पुरस्कृत किया गया.
अमरावती के इतिहास में आडतिया परिवार भवन निर्माण क्षेत्र में 1947 से है. नाथालाल हीरजीभाई आडतिया ने जलाराम नगर, गाडगे नगर जैसी अनेक रिहायशी बस्तियों का निर्माण किया. जवाहर रोड स्थित मेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण 1965 में किया. सातो मंजिलो पर 40 और ऊपरी मंजिल पर 40 शानदार दुकाने बनाई. तीसरी पीढी के विनेश आडतिया ने दादाजी के नक्शेकदम पर चलते हुए 2004 से रो हाऊस तथा फ्लैट सिस्टम, बंगले, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण साईकृपा डेवलपर्स के अंतर्गत किया. स्विफ्ट एन्ड लिफ्ट पुना की कंपनी ने एक गोपनीय सर्वे करते हुए विदर्भ के बिल्डर्स का डाटा संकलित किया. साईकृपा डेवलपर्स उनके मापदंडो पर खरा उतरा और विनेश आडतिया को विदर्भ उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. फिल्म अभिनेत्री पूजा सावंत से पुरस्कार स्वरुप प्रमाणपत्र, ट्राफी स्वीकारते वक्त विनेश आडतिया के साथ उनके पुत्र साई आडतिया उपस्थित थे. संपूर्ण विदर्भ से बिजनेस टाइकुन, बिल्डर बडी संख्या में उपस्थित थे. ऐतिहासिक व शानदार उपलब्धि पर विनेश आडतिया का प्रवीण अडालसे, रोशन कडू, एड. धनंजय तोटे, गौरव वाटाणे, सचिन गोलाम, निखिल भोजे, वेदांत टाले, वर्षा भटकर, मंगेश भटकर, अखिल आडतिया, दीप आडतिया, दर्शन आडतिया, चिराग आडतिया, मीत नागरेचा, अमित राजा, निकुंज राजा, आलोक राजा, रितेश राजा, वाहिद खान व मित्र परिवार ने अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button