30 अक्तूबर को शेगांव में विदर्भ वीरशैव लिंगायत समाज का उपवर वधू सम्मेलन
पूर्व सांसद गुढे ने समाज बंधुओं से किया उपस्थित रहने का आवाहन
अमरावती-दि.10 विदर्भ वीरशैव लिंगायत समाज समिति की ओर से सर्वशाखीय उपवर, उप वधु परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार 30 अक्तूबर की सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया है. इस सम्मेलन की पूर्व तैयारी हेतु शेगांव में समिति के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. इस समय विदर्भ वीरशैव उपवर उववधु समिति के अध्यक्ष शिरीष रमापुरे, कार्याध्यक्ष पूर्व सांसद अनंत गुढे, मनोहर अप्पा कापसे, काशिनाथ आप्पा लाहोर, राजेश्वर पट्टीम व संपूर्ण जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह सम्मेलन शेगांव के कृष्णा कॉटेज में होकर सम्मेलन के लिए मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र,तेलंगना इन राज्यों के उपवर, वधुओं का पंजीयन हुआ है. इस वर्ष समिति द्वारा ऑनलाईन पंजीयन भी किया गया है. जिसके चलते विदेश में रहने वाले अनेक वीरशैव लिंगायत समाज के विवाह करने इच्छुक युवक-युवतियों ने ऑनलाईन आवेदन भरे हैं. यह सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन होने के विचार समिति के कार्याध्यक्ष पूर्व सांसद अनंत गुढे ने व्यक्त किये.
बैठक में संजय गव्हाणे, कैलास गिलोलकर, बालासाहब पाटील, संजय बालटे, विजय लष्कर, एड. उदय करजकर, तात्या क्यावल, संतोष तडकासे आदि उपस्थित थे. इस समय प्रकाश मोतेवाल ने अहवाल वाचन व संचालन लोखंडे ने किया.