आरटीई के बदलाव से विदर्भ को होगा फायदा
4 हजार सीटें बढी, गढचिरोली को छोड शालाएं भी बढी
अमरावती/दि.18– इस बार आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में सरकार द्वारा किया गया बदलाव न्यायालय ने स्थगित किया. अब शुक्रवार से सुधारित प्रणाली से प्रवेश प्रक्रिया शुरु की गई है. इस उथल-पुथल में विदर्भ के गरीब विद्यार्थियों का फायदा होनेवाला है. क्योंकि बदली हुई प्रक्रिया में नि:शुल्क शाला प्रवेश के लिए विदर्भ में 4 हजार सीटें पिछले वर्ष की तुलना में बढी है. जबकि गढचिरोली को छोडकर विदर्भ के सभी जिलो में शालाओं की संख्या भी बढी है.
पिछले वर्ष यानी 2023-24 के सत्र में आरटीई अंतर्गत नि:शुल्क शाला प्रवेश के लिए विदर्भ के 11 जिलो में 2182 शालाओं ने सहभाग लिया था. लेकिन इस बार 2024-25 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया में विदर्भ की 2248 शालाओं ने पंजीयन किया है. विशेष यानी पिछले वर्ष 17 हजार 717 सीटें नि:शुल्क प्रवेश के लिए आरक्षित की गई थी. इस तुलना में इस बार आरक्षित सीटें 3971 बढकर कुल आरक्षित सीटों की संख्या 21688 हो गई है. यही बात विदर्भ के अलावा अन्य महाराष्ट्र में भी देखने मिली है. इस बार राज्य शासन द्वारा आरटीई प्रवेश प्रक्रिया में शुरुआत में निजी अनुदानित, स्वयं वित्त सहाय्य शाला के साथ ही शासकीय व स्थानीय स्वराज्य संस्था की शालाओं का भी पंजीयन अनिवार्य किया गया था. इस कारण महाराष्ट्र के 76 हजार 53 शालाओं का पंजीयन हुआ था. जबकि 8 लाख 86 हजार 411 सीटें आरक्षित दिखाई गई थी. लेकिन आवेदन भरते समय निजी स्वयं वित्त सहाय्य शालाओं की सीटें ही न दिखाई देने से रोष बढा था. इस प्रकरण में न्यायालय ने शासन द्वारा किए गए बदलाव को स्थगिति दी.
* आवेदन प्रक्रिया हुई शुरु
17 से 31 मई तक पुरानी पद्धत से ही पालको की तरफ से आवेदन भर लेने की प्रक्रिया शुरु हुई है. इसमें अनुदानित, शासकीय व स्थानीय स्वराज्य संस्था की शाला छोडे जाने से अब शालाओं की संख्या घटी है. लेकिन पिछले वर्ष का विचार करें तो शालाओं की संख्या अधिक है. इस बार महाराष्ट्र की 9 हजार 139 शालाओं ने इस प्रक्रिया में सहभाग लेकर 1 लाख 2 हजार 436 सीटें आरक्षित रखी है. जबकि पिछले वर्ष 8828 शालाओं ने पंजीयन कर 1 लाख 1 हजार 969 सीटें आरक्षित रखी थी. इस कारण इस बार 311 शाला और 467 सीटें बढी है.
* विदर्भ को ऐसे हुआ लाभ
जिला पिछली शाला-सीटें इस बार शाला-सीटें
अकोला 190/1215 196/2010
अमरावती 236/1998 231/2369
बुलढाणा 227/1778 234/2581
यवतमाल 194/2440 210/1966
वाशिम 99/950 109/953
चंद्रपुर 186/1846 199/1516
गढचिरोली 66/1574 66/484
भंडारा 89/955 91/772
गोंदिया 131/1225 132/903
नागपुर 653/2618 655/6920
वर्धा 111/1118 126/1214
कुल 2182/17717 2249/21688