-
अंजनगांव में सर्वाधिक, चिखलदरा में सबसे कम
अमरावती/दि.5 – विगत सप्ताहभर से गायब बारिश फिर बरसने के संकेत हैं. शिवाजी कृषि महाविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ प्रा. अनिल बंड के अनुसार विदर्भ के लगभग सभी जिलों में 8 अगस्त तक बारिश का जोर रहेगा. इस दौरान विभिन्न इलाकों में कम अधिक प्रमाण में यह बरसात होने का अनुमान उन्होंने व्यक्त किया है. जिले में 1 जून से 3 अगस्त तक 427.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है.
बारिश के डेली रिपोर्ट अनुसार 1 जून से 3 अगस्त तक अंजनगांव सुर्जी में सर्वाधिक 155.5 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. यहां अनुमानित 326 मिमी की तुलना में 506.9 मिमी बारिश हुई. इसी तरह सबसे कम चिखलदरा तहसील में केवल 66.2 प्रतिशत बारिश हुई है. यहां अनुमानित 702.8 मिमी की तुलना में केवल 465 मिमी बारिश दर्ज की गई. जिले के सात तहसीलों में शत-प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
1 जून से 3 अगस्त तक तहसिलनिहाय दर्ज बारिश (मिमी)
तहसील अपेक्षित बारिश दर्ज बारिश प्रतिशत
धारणी 571.7 453.3 79.3
चिखलदरा 702.8 465.0 66.2
अमरावती 460.2 386.0 83.9
भातकुली 391.7 429.7 109.7
नांदगांव खंडेश्वर 425.6 472.6 111.0
चांदूर रेल्वे 398.0 486.6 121.8
तिवसा 356.8 343.2 96.2
मोर्शी 412.7 355.1 86.0
वरूड 433.5 430.4 99.3
दर्यापुर 319.1 472.5 148.1
अंजनगांव सुर्जी 326.0 506.9 155.5
अचलपुर 440.8 401.8 91.25
चांदूर बाजार 352.3 379.1 107.6
धामणगांव रेल्वे 511.3 430.1 84.1
औसत 459.9 427.6 93.0