अमरावती

स्थानीय निकाय चुनाव में विदर्भ से जितेंगे 150 से अधिक सीटें

एमआईएम महासचिव पार्षद अ. नाजिम ने कहा

अमरावती/दि.1 – आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में 150 से अधिक सीटें जीतेंगे ऐसा विश्वास मनपा पार्षद तथा एमआयएम के महासचिव अ. नाजिम ने व्यक्त किया. वे औरंगाबाद के खुलताबाद में एमआयएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ओबीसी की उपस्थिति में आयोजित आगामी मनपा व नपा के चुनाव को लेकर मंथन बैठक में बोल रहे थे. इस अवसर पर सांसद व एमआयएम के प्रदेशाध्यक्ष इम्तियाज जलील, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. गफ्फार कादरी, मालेगांव के विधायक मुफ्ती इस्माइल कासमी, धुलिया के विधायक फारुख शाह, पूर्व विधायक वारिस पठान, सै. मोइन तथा राज्य के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
मंथन बैठक में एमआयएम महासचिव अब्दुल नाजिम ने कहा कि उनके प्रयासों से संपूर्ण विदर्भ भर में पार्टी की स्थिति काफी मजबूत हुई है. पिछले मनपा चुनाव में 12 पार्षद चुनकर आए थे. 12 पार्षदों की टीम हर मुद्दों को लेकर आवाज उठा रही है. आगामी चुनाव में भी पार्टी व्दारा अच्छा प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें संपूर्ण विदर्भ भर से 150 से अधिक सीटों पर एमआयएम कामयाबी हासिल करेंगी ऐसा विश्वास अ. नाजिम ने पदाधिकारियों के समक्ष व्यक्त किया.

तिरंगा रैली की जिम्मेदारी अ. नाजिम को

27 नवंबर को मुंबई में एमआयएम की होने जा रही तिरंगा रैली के संपूर्ण विदर्भ की जवाबदारी प्रदेश पदाधिकारियों व्दारा पार्षद अ. नाजिम को दी गई है. जिसमें जल्द ही विदर्भ स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने की जानकारी दी गई.

विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति करें

औरंगाबाद के खुलताबाद में आयोजित एमआयएम की मंथन बैठक में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद ओबीसी तथा प्रदेश अध्यक्ष सांसद इम्तियाज जलील से एमआयएम महासचिव पार्षद अ. नाजीम ने विदर्भ में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए विदर्भ प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button