राष्ट्रीय रायफल शूटिंग स्पर्धा में विदर्भ यादव का चयन
अमरावती/दि.24- नेशनल रायफल असोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित 9 वीं पश्चिम विभागीय एयर रायफल शूटिंग स्पर्धा अक्तूबर माह में संपन्न हुई. स्पर्धा में स्थानीय खिलाड़ी विदर्भ नृसिंह यादव ने अपनी कला का प्रदर्शन कर राष्ट्रीय रायफल शुटिंग स्पर्धा हेतु चयनीत हुआ.
विदर्भ यादव अब राष्ट्रीय स्तर पर 65 वीं रायफल शूटिंग चैम्पियनशीप में 24 से 28 नवंबर दौरान केरल के तिरुअनंतपुरम में सहभाग लेगा. विदर्भ ने अपनी सफलता का श्रेय रायफल शूटिंग प्रशिक्षक कुणाल फुलेकर, पिता जूडो प्रशिक्षक नृसिंह यादव, राज्य क्रीड़ा मार्गदर्शक, क्रीड़ा उपसंचालक विजय संतान को दिया है. उसकी इस सफलता पर कर्नल राम बडोदकर, डॉ. रविभूषण कदम, डॉ. राकेश बडगुजर, डॉ. योगेश जयस्वाल, मॉर्निंग ग्रुप के घनश्याम यादव, विनोद शिरभाते, राजकुमार यादव, प्रकाश तनवानी, रामगोपाल यादव, भारत बाहेकर, बॉबी यादव, अभिषेक आलेकर, प्रकाश यादव, रवि जयस्वाल, कैलाश शेखावत, संतोष यादव, गणेश यादव, सहदेव यादव, अशोक यादव, दुर्गेश यादव, राजेश यादव, प्रा. सपना यादव, वैष्णवी यादव, रिया यादव ने अभिनंदन किया है. समाज संगठन की ओर से सचिव प्रा. राधेश्याम ने विदर्भ यादव का अभिनंदन करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.