विदर्भ युथ के अध्यक्ष डॉ. धांडे ने की वीसी डॉ. येवले से भेंट
शिक्षा क्षेत्र की प्रगति को लेकर विस्तार के साथ हुई चर्चा
अमरावती/दि.1 – विदर्भ के शिक्षा क्षेत्र में दूसरी सबसे बडी शिक्षा संस्था रहने वाली विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने संगाबा अमरावती विद्यापीठ के प्रभारी कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले से सदिच्छा भेंट की और उनका पुष्पगुच्छ सौंपकर अमरावती विद्यापीठ व संभाग में स्वागत किया. इस अवसर पर प्रभारी कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले ने विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे से विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए उनकी शैक्षणिक संस्था तथा संस्था द्बारा संचालित महाविद्यालयों के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही संस्था द्बारा संचालित अभियांत्रिकी महाविद्यालय को नैक समिति की ओर से ए-प्लस का मानांकन मिलने पर डॉ. नितिन धांडे को बधाई भी दी. इस समय दोनों शिक्षाविदों के बीच नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थाओं को डीम्ड विद्यापीठ व महाविद्यालयों को स्वायत्त दर्जा दिए जाने के संदर्भ में भी शानदार बातचीत हुई. इस समय डॉ. नितिन धांडे ने जैसे ही वीसी डॉ. येवले को बताया कि, वे अपनी संस्था द्बारा संचालित अभियांत्रिकी महाविद्यालय को एटॉनॉमस का दर्जा दिलाने हेतु प्रयास कर रहे है, तो वीसी डॉ. येवले ने उनके इस प्रयास की सराहना करने के साथ ही यह भी कहा कि, वे विदर्भ युथ वेलफेअर सोसायटी द्बारा किए जा रहे कार्यों से और संस्था के महाविद्यालयों की उपलब्धि से बेहद प्रभावित है. अत: संस्था को यदि भविष्य में किसी भी तरह के सहयोग की जरुरत पडती है. तो वे अपनी ओर से संस्था को हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार भी है.