अमरावती

बहुजनों को आर्थिक उन्नत करने वाली विदर्भ की उत्कृष्ट जिजाऊ बैंक

डॉ. सुधीर भोंगल का कथन

अमरावती/दि.17– जिजाऊ कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक बहुजन समाज को उन्नत करने वाली सर्वोत्कृष्ट बैंक है. इस बैंक द्वारा चलाए जाने वाले सभी प्रकल्प पूरी तरह से सफल होने की बात डॉ.सुधीर भोंगले ने कही. बैंक के मुख्य कार्यालय में हाल ही में डॉ.भोंगले ने सदिच्छा भेंट दी. इस समय बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नितिन वानखडे, समेत बैंक के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. वरिष्ठ पत्रकार डॉ.भोंगले ने कहा कि, राज्य की को-ऑपरेटिव बैंकों को जिजाऊ बैंक ने एक नया आयाम दिया है. बैंक का कार्य कार्पोरेट कंपनी जैसा चल रहा है. बहुजनों को आर्थिक उन्नत करने में बैंक का महत्वपूर्ण योगदान है.

Back to top button