बडनेरा में शुरु हुआ विदर्भ का पहला रेशम बाजार
पहले ही दिन 5 लाख रुपए का हुआ व्यवहार, 824 क्विंटल रेशम कोष की खरीदी
अमरावती/दि.6 – अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति के बडनेरा स्थित उपबाजार में गत रोज विदर्भ का पहला रेशम कोष खरीदी बाजार शुरु हुआ. जहां पर विदर्भ के दुरदराज वाले इलाकों से रेशम कोष उत्पादक विक्री हेतु रेशम कोष लेकर आये थे और पहले ही दिन 824 क्विंटल रेशम कोष की खरीदी होकर करीब 5 लाख रुपए का आर्थिक व्यवहार हुआ. यहां पर रेशम कोष को 60 हजार 600 रुपए का उच्चतम दाम भी मिला. जिसके तहत सर्वाधिक 606 रुपए प्रति किलो का दाम ब्राह्मणवाडा निवासी सुनिल विठ्ठल धावडे नामक रेशम कोष उत्पादक किसान को प्राप्त हुआ है. साथ ही बाजार समिति को इस रेशम कोष खरीदी-विक्री से 5 हजार 225 रुपए का सेस हासिल हुआ है. बडनेरा उपबाजार में आयोजित रेशम कोष बाजार में अमरावती जिले के रेशम कोष उत्पादक किसानों के साथ-साथ बुलढाणा नरखेड, नेर, पुसद, महागांव एवं काटोल आदि स्थानों के किसानों ने रेशम कोष विक्री हेतु लाए थे. इस बाजार का उद्घाटन प्रगतिशील किसान व रेशम कोष उत्पादक पौर्णिमा सवई द्बारा किया गया. बाजार के शुभारंभ अवसर पर महारेशम के उपसंचालक महेंद्र धवले, सहायक संचालक अरविंद मोरे, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सचिव दीपक विजयकर, बडनेरा स्थित रेशम कोष बाजार के इन्चार्ज राजेंद्र वानखडे, सहायक सचिव बी. एल. डोईफोडे व निरीक्षक आर. डी. इंगोले सहित रेशम उत्पादक किसान, व्यापारी प्रतिनिधि, कृषि उत्पन्न बाजार समिति के सभी अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे.