विदर्भ का पहला विद्यार्थी आईईईई (आयईईई) परिषद
पीआर पोटे पाटील इंजि. कॉलेज में हुआ सफलता पूर्वक
अमरावती/दि.17– आईईई की ओर से पीआर पोटे पाटील महाविद्यालय में टेक्नोमिलेनिया 24 विद्यार्थी परिषद का आयोजन किया गया था. यह परिषद में विदर्भ में पहली बार आयोजित करने का बहुमान अमरावती की पीआर पोटे पाटील इंजिनियरिंग महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है. परिषद का उद्घाटन आईईई के अध्यक्ष आनंद घारपुरे ने किया. उन्होनें अनलॉकिंग बेनिफिट्स ऑफ आईईई विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.
परिषद में रोबोटिक्स विषय पर प्रात्यक्षिक कर मुंबई के डॉ. दत्तात्रय सावंत ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया. दुनिया रोबोटिक्स व मशीन लर्निंग की ओर जाते हुए तकनीकी यह और भी प्रगतीशील होता जा रहा है. कार्यक्रम के तिसरे सत्र में स्किलशिप फाऊंडेशन के संस्थापक व सीईओ सचिन पांडे ने प्रोजेक्ट आईडिया से स्टार्ट-अप तक यात्रा पर चर्चा की. विद्यार्थियों के स्टार्टअप का महत्व समझाकर स्टार्टअप की प्रोसेस समझाई गयी. इस सत्र में विद्यार्थियों ने उनके उद्योजकीय यात्रा शुरू करने में मदद हुई. टेक्नोमिलेनीया 24 इस विद्यार्थी परिषद में विद्यार्थियों को तकनीकी की ओर पहुंचने के लिए नयी दिशा प्रदान हुई है. सभी वक्ताओं ने ईईई के अंतर्गत सैटेलाईट स्पर्धा में इनाम जीतने के लिे कैन सैटेलाईट तैयार करने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा की. ज्ञान के आदान-प्रदान से नये तरीके से प्रदर्शन व उद्योजकीय गतिशील विचारों को बल मिला. इस परिषद में प्राचार्य डॉ. डी. टी. इंगोले, उपप्राचार्य मोहम्मद झुहेर, विभाग प्रमुख डॉ. दीपक शाहाकार, आयईईई संचालक डॉ.अपर्णा तेलंग तथा सभी विभाग प्रमुखों के मार्गदर्शन में आयईईई स्टुडेंट ब्रांच ने कार्यक्रम का नियोजन किया.