अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ का सबसे बडा

सेलिब्रेटी गरबा गर्ल्स हाईस्कूल मैदान पर

* 62 हजार वर्ग फीट का पंडाल
* आयेगी सारा खान, स्नेहा उलाल, विद्या मालवदे
* प्रेस वार्ता में दी गई जानकारी
अमरावती/ दि. 12– नंदा ग्रुप और क्रिएटर शुभारंभ इवेंट्स के गर्ल्स हाईस्कूल ैमैदान पर आयोजित विदर्भ के सबसे बडे गरबा में इस बार अनेक प्रसिध्द अभिनेत्रियां, अभिनेता सहभागी होंगे. उसी प्रकार सभी 9 दिन लाखों रूपए के नगद ईनाम रखे गये हैं. यह जानकारी आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई.
* आयेगी सारा खान, रागिनी खन्ना
फिल्म और टीवी जगत की अग्रणी अभिनेत्रियां सारा खान, रागिनी खन्ना, स्नेहा उलाल, विद्या मालवदे, अमरावती के अपने बिग बॉस फेम शिवा ठाकरे उक्त गरबा आयोजन में चमक दमक बढायेंगे. उल्लेखनीय है कि मुख्य आयोजक नंदा ग्रुप व सह प्रायोजक मनभरी है. गरबा प्रेमियों हेतु फूड स्टॉल भी होेंगे. दर्शकों की अलग से व्यवस्था होगी.
* 9 दिन अलग-अलग थीम
9 दिन अलग- अलग थीम रखी गई हैं. ग्रुप प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 71 हजार, दूसरा 51 हजार, तीसरा 31 हजार रूपए रहेगा. ेमिस्टर और मिस विदर्भ को टू व्हीलर बतौर ईनाम दी जायेगी. विविध प्रकार के लाखों के पुरस्कार रहेंगे. आयोजन में ड्रीम्स सिटी चेेंबर, बिर्ला इंटरनेशनल स्कूल, एथिना लॉन्च अ‍ॅड बार, फ्रँक क्लब किचन 365, टीसीसी मॉल, आराधना, साया फॅशन्स, होटल विरसा, बिवॉन्ट टेम्टेशन, होटल अमिका, एकता आभूषण, श्रध्दा साडी, बत्रा मॉल, नवरदेव इतनीक, होटल जलसा, होटल एन स्क्वेअर, कॅडन्स इंटेरियर एंड फॅशन अ‍ॅकॅडमी होटल सॉफ्ट कॉर्नर तिवसा आदि का विशेष सहयोग मिल रहा है.
आयोजन समिति में यह नाम
आयोजन समिति में गुड्डू धर्माले, नीलेश गुहे, स्वप्निल साव, बबलू बोबडे, भूषण फरतोडे, पीयूष वसु , जीवन भामकर, अभिमन्यू तायवाडे, आदित्य पाटिल, अशोक खेमचंदानी स्वरूप देशमुख, सिध्दिकेश महल्ले, संकेत कुलट, स्वराज इंगोले, शिवानी पाटील, प्रणय अढावू, ऋग्वेद सरोदे, रोहन तायडे, अजिंक्य सिसोदे, श्रीपाद केने, शिवराज पाटील, अक्षय पोटे, विनीत गोयंका, हदय पांडे, गोलू देशमुख, अजिंक्य काले, अथर्व वंजारी, हरीश साउरकर, शुभम पांढरे, अवि बत्रा, सनी मूलचंदानी, सनी सेवानी, भावेश खत्री, अथर्व पांडे, नकुल लोहे, स्वराज देशमुख, वैभव बगने, ऋषिकेश साखरपोहे, निखिल तायडे, रोहन तायडे, सागर मोहोड देशमुख, शंतनू गावंडे, तुषार ठाकरे पाटील, निनाद महल्ले, गौरव जाजोदिया, रोहित कपूर, राजाभाउ हिरूलकर.
मार्गदर्शक
यशोमती ठाकुर, प्रवीण पोटे पाटिल, सुनील देशमुख, बबलू देशमुख, बलवंत वानखडे, प्रीती बंड, बबलू शेखावत, विलास इंगोले, सुनील खराटे, अविनाश मार्डीकर, दिनेश बूब, पूरण हबलानी, गोपाल मुंधडा, अमर बालकृष्ण, संजय जाधव, मनोज भारानी, संतोष सबलानी, राजेश अग्रवाल, मधुर लढ्ढा,पुरूषोत्तम हरवाणी, रवि इंगले, राजेश अटलानी, महेश छाबडा.
आयोजन के मुख्य मार्गदर्शक नरेंद्र भाराणी और ओम प्रकाश खेमचंदानी हैं.

Related Articles

Back to top button