अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ की महारानी की स्थापना कल

श्री अंबानगरी नवदुर्गोत्सव मंडल

* भाजीबाजार में 27 तक गरबा रास भी
अमरावती/दि.14 – परकोटे के भीतर भाजीबाजार में मनपा शाला क्रमांक-6 के प्रांगण में श्री अंबानगरी नवदुर्गोत्सव मंडल द्बारा विदर्भ की महारानी की स्थापना गत 9 वर्षों से सतत हो रही है. तीन देवियों की अत्यंत भव्य और आकर्षक लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती का यह स्वरुप प्रत्येक को मनोरम लगता है. मुग्ध करता है. अनेक दर्शनार्थी नवरात्री में इस देवी के नित्य दर्शन का भी प्रण करते हैं. त्रिमूर्ति की यह अपने आप में अनूठी देवी स्थापना है. मंडल के अनेकानेक कार्यकर्ता आयोजन को सुंदर और सार्थक बना रहे है. घटस्थापना और मूर्तिस्थापना रविवार शाम 7 बजे मंत्रोच्चार के बीच होगी. 16 अक्तूबर सोमवार को शाम 5.30 बजे अंबिका नगर का गीता पठन मंडल, गीता पाठ और दुर्गा स्त्रोत प्रस्तुत करेगा. उसी प्रकार 23 अक्तूबर तक विविध मंडलों के भजन और विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली कर्तृत्ववान महिलाओं का सत्कार किया जाएगा. रोज गरबा रास भी होगा. नवमी का होम-हवन 23 अक्तूबर की शाम 7 बजे होगा. विसर्जन शोभायात्रा 27 अक्तूबर को दोपहर 4 बजे निकाली जाएगी. यह भव्य-दिव्य शोभायात्रा रहेगी. जिसमें हजारों भाविक उमडेंगे. श्री अंबानगरी नवदुर्गोत्सव मंडल ने श्री विकास गणेश मंडल, श्री छत्रपति शिवाजी महाराज समिति, श्री बजरंग मंडल, श्री नारायण गुरु गणेश मंडल, श्री सोमेश्वर आरती मंडल, श्री गजानन युवक गणेश मंडल और श्री संत गजानन महाराज बहुउद्देशीय संस्था का बडा सहयोग मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button