![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/02/Vidarbha-air-contioner-poltry-farm.jpg?x10455)
अमरावती/ दि.1– पोल्ट्री व्यवसाय में नए बदलाव हो रहे है. विदर्भ का एकमात्र वातानुकूलित पोल्ट्री फार्म अमरावती में तैयार हुआ है. यहां रोजाना 1 लाख 20 हजार अंडो का उत्पादन किया जा रहा हैं. शहर के समीप अंजनगांव बारी गांव के पास यह मातोश्री पोल्ट्री फार्म है.
बारामती स्थित कृषि महाविद्यालय से प्रशिक्षण लेकर 20 वर्ष आयु के शिवराज रविंद्र मेटकर पोल्ट्री का संचालन कर रहे है. पिता उसका साथ देते हुए उसका मार्गदर्शन करते है. वे भी प्रगतिशील किसान हेै. हाल ही में नागपुर में लिये गए एग्रो विजन में शिवराज को प्रगतिशील किसान पुरस्कार देकर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने सम्मानित किया. कृषि पुरक व्यवसाय में किये उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए यह पुरस्कार दिया गया.
वातानुकूलित मातोश्री पोल्ट्री फार्म में फिलहाल 1 लाख 50 हजार मर्गियां हैं. रोजाना 1 लाख 20 हजार अंडे का उत्पादन यहां होता हैं. पोल्ट्री फार्म वातानुकूलित किये जाने से मुर्गियों को वायरल इंफेक्शन से बचाव होता है और उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है. इससे मरने का स्तर कम हो जाता है. जिसके परिणाम स्वरुप उत्पादन क्षमता बढती है. वातानुकूलित पोल्ट्री फार्म विदर्भ में पहला है. 30 हजार मुर्गियों की क्षमता रहने वाले पूरी तरह स्वचलित पोल्ट्री फार्म तैयार कर रहे है. वह जल्द ही पूरा होगा, ऐसा शिवा मेटकर ने बताया.