अमरावती

वीडियो कॉल का रिकॉर्डिंग वायरल करनेवाला गिरफ्तार

ग्रामीण सायबर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.19 – फेसबुक पर व इन्स्टाग्राम पर विवाहित महिला के साथ मित्रता की. पश्चात उसे वीडियो कॉल किए. वह इतने पर ही नहीं थमा तो उसने वीडियो कॉल का रिकॉर्डिंग महिला के फ्रेंडलिस्ट में व रिश्तेदारों को वायरल किया. इस आरोपी को आखिर ग्रामीण सायबर पुलिस व ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है.
धनंजय दिलीप कदम (19, मालनगांव, मालेगांव, नाशिक)को मालेगांव से हिरासत में लिया है. इस महिला ने 8 अप्रैल 2021 को परतवाडा थाने में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज की थी. उसके बाद यह मामला सायबर पुलिस को सौंपा गया था. अज्ञात आरोपी ने महिला के साथ सोशल मीडिया से मित्रता की. उसे वीडियो कॉल किए. उसके बाद वीडियो रिकॉर्डिंग हुआ. मैसेज फेसबुक पर भेजकर उसकी समाज में बदनामी की. इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखकर जिला पुलिस अधीक्षक हरीबालाजी एन के मार्गदर्शन में सायबर सेल के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, उप निरीक्षक वी.एस. चौबे, पीएसआई वसंत कुरई व उनकी टीम ने इस अपराध की तकनीकी जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे न्यायिक हिरासत मिली है.

Related Articles

Back to top button