अमरावतीमहाराष्ट्र

शराबी का वीडियो पार्लर संचालक पर उस्तरे से हमला

दो पर मामला दर्ज, वरुड थाना क्षेत्र की घटना

वरुड/दि.2– शराब के नशे में वीडियो गेम पार्लर की दुकान में जाकर दुकानदार से विवाद करते हुए उस्तरे से हमला कर मारपीट व गालीगलौच करने के प्रकरण में वरुड पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
घटना वाले दिन शाम 7.30 बजे के दौरान शिकायतकर्ता कलीम शहा यह केदार चौक परिसर के नगर परिषद कॉम्प्लेक्स में स्थिर सागर गेम वीडिया पार्लर में बैठा था तब सैय्यद साकीब (35) और एक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे. तब कलीम शहा ने इन युवकों को शराब के नशे में रहने के कारण दुकान से बाहर निकलने कहा. तब सैय्यद साकीब और उसके साथी ने उस्तरा निकाला और कलीम शहा को मारकर दुकान के वीडियो गेम की दो मशीन की तोडफोड कर गालीगलौज की. इतना ही नहीं बल्कि दुकान संचालक के 4 हजार 30 रुपए नकद और 6 ग्राम की सोने की चैन भी लूटकर भाग गये. इस प्रकरण में कलीम शहा की शिकायत पर पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 118 (1), 324 (4), 352, 3 (5) तथा 324, 427, 504, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. थानेदार अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में पुलिस आगे जांच कर रही है.

Back to top button