मॉल के टॉयलेट में पेट्रोल बम और रॉकेट से उडा देने का वीडियो
राजापेठ पुलिस ने गिरफ्तार किया सैयद अवेन को
* प्रैंक बनाने का दिखावा
अमरावती/दि.9- बडनेरा रोड के प्रसिद्ध मॉल के स्वच्छता गृह में गये व्यक्ति को भयभीत करने प्रैंक कर 19 साल के युवक ने उसका वीडियो तैयार किया. कोई व्यक्ति टॉयलेट में गई, तो बाहर से रॉकेट भीतर छोडना अथवा पेट्रोल डालकर आग लगाना इस प्रकार से लोगों को डराने का वीडियो बनाया जा रहा था. युवक ने पुलिस द्वारा पकडे जाने के बाद प्रैंक बनाने का दिखावा किया है. गिरफ्तार युवक का नाम सैयद अवेन सैयद नासिर (19, हनुमान नगर) है. इस बारे में राजापेठ पुलिस ने मॉल के प्रबंधक रविकुमार नरेश प्रसाद की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है.
सोशल मीडिया पर एक क्लीप जारी हुई थी. जिसमें एक मॉल के टॉयलेट में शाम के समय एक युवक बोतल में पेट्रोल लेकर उसका स्पोट करता. जिससे बाथरुम में गये लोग भयभीत होकर चिल्लाते हुए बाहर भागते. कुछ दिनों से समाज माध्यम पर यह वीडियो चल रहा था. ऐसे में कमोड पर बैठा व्यक्ति अंदर कुछ जलता हुआ दिखाई देते ही बाहर भागता है, इसका भी वीडियो बनाया गया. एक व्यक्ति टॉयलेट में रहने पर बाहर से रॉकेट भेजा जाता, जो अंदर जाकर फूटता. जिससे वह व्यक्ति घबराकर बाहर भागता. इस प्रकार के वीडियो प्रैंक बताकर सैयद अवेन ने तैयार किये और समाज माध्यमों पर अपलोड किये.
देखा जाये तो पेट्रोल और पटाखे जैसे ज्वालाग्रही प्रदार्थ मॉल में ले जाने पर पाबंदी रहने पर भी उसे ले जाया गया और अवाच्छित कामों में उपयोग किया गया. उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया. जिससे मॉल के प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत की है. यह लोगों को डराने का घृणित प्रकार होने का दावा शिकायत में किया गया है.
* मॉल में कैसे ले गया रॉकेट, पेट्रोल?
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आयी है कि, सैयद अवेन मॉल के भीतर रॉकेट और पेट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ कैसे ले गया. जबकि वहां सुरक्षा गार्ड प्रवेश द्वार पर चेकिंग करते हैं. पुलिस इस बारे में भी तहकीकात कर रही है.
* क्या होता है प्रैंक?
प्रैंक हाल के वर्षों में चर्चित हुआ शब्द है. किसी के साथ शरारत करते हुए उसका वीडियो बनाकर वायरल करना प्रैंक कहा जाता है. उसी प्रकार का प्रैंक मॉल में सैयद अवेन ने किया.
* आ सकता हार्ट अटैक
जिला शल्यचिकित्सक रहे डॉ. श्यामसुंदर निकम ने कहा कि, इस प्रकार के प्रैंक से किसी को मानसिक आघात अथवा हृदयाघात होने की आशंका बढ जाती है. विशेषकर 40 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति को हृदयाघात की आशंका है, ऐसी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.
* राजापेठ के थानेदार ने बताया गंभीर मामला
राजापेठ के थानेदार पुनीत कुलट ने कहा कि, टॉयलेट का दरवाजा नीचे से 5-6 इंच उंचा रहता. उसी से आरोपी अवेन किसी के टॉयलेट में जाने पर रॉकेट के भीतर छोडता. पेट्रोल डालकर आग लगा देता. इस तरह की शिकायत मिली है. इसलिए प्रैंक का यह गंभीर मामला है. अत: आरोपी सैयद अवेन के विरुद्ध प्रतिबंधित स्थानों पर ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग करना व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है.