अमरावती/दि.18- इस समय अमरावती जिले सहित राज्य में पुरानी पेंशन योजना को लेकर सरकारी व अर्धसरकारी कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हडताल चल रही है. वहीं राज्य सरकार व्दारा गुढी पाडवा व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती निमित्त राशन कार्ड धारकों को ‘आनंद की शिधा’ वितरित करने का निर्णय लिया गया है. परंतु फिलहाल चल रही हडताल के चलते इस फैसले के अमल पर विध्न पडता दिखाई दे रहा है. ऐसे में गुढी पाडवा का मुहुर्त टलने की संभावना दिखाई दे रही है. क्योंकि आगामी सप्ताह बुधवार 22 मार्च को ही गुढी पाडवा का पर्व पड रहा है और अगर हडताल खत्म भी होती है तो भी इतनी जल्दी शिधा वितरण की तैयारियांं पूरी नहीं हो सकती.
बता दें कि शिंदे-फडणवीस सरकार व्दारा गुढी पाडवा एवं डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती निमित्त गरिबों एवं सर्वसामान्य नागरिकों को 100 रुपए में ‘आनंद की शिधा’ वितरित करने का निर्णय लिया गया. इस फैसले का जिले के 5 लाख 64 हजार 105 राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा. इससे पहले गरीबों की दिवाली मिठी करने हेतु शिंदे-फडणवीस सरकार व्दारा 100 रुपए में ‘आनंद की शिधा’ का वितरण किया गया था. उसी पार्श्वभूमि पर अब गुढी पाडवा व डॉ. बाबसाहब आंबेडकर जयंती निमित्त एक बार फिर 100 रुपए में ‘आनंद की शिधा’ का वितरण होगा. जिसमें 1 किलो रवा, 1 किलो शक्कर व 1 लीटर पॉम तेल का समावेश रहेगा. यह शिधा वितरण पॉस मशीन के जरिए किया जाएगा.
दिवावली की तरह सरकार व्दारा डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती व गुढी पाडवा निमित्त 100 रुपए में ‘आनंद की शिधा’ का वितरण किया जा रहा है. फिलहाल सरकारी कर्मचारी हडताल पर हैं. परंतु इसके बावजूद जिला आपूर्ति विभाग में इस कार्य हेतु आवश्यक नियोजन किया है.
– डी.के. वानखडे,
जिला आपूर्ति अधिकारी
जिले में कार्ड की संख्या
अंत्योदय – 1,25,226
प्राधान्य गट – 3,41,976
किसान गट – 96,309
कुल – 5,65,105