अमरावतीमहाराष्ट्र

1 को नवाथे चौक में युवा स्वाभिमान की विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा

30 अगस्त को धारणी के जिप शाला के मैदान पर आयोजन

* सिने अभिनेता तुषार कपूर, कार्तिक आर्यन, अभिनेत्री श्रध्दा कपूर, गुलशन ग्रोवर रहेंगे आकर्षण का केन्द्र
* प्रेसवार्ता में दी जानकारी
अमरावती/दि.27- 1 सितंबर को विधायक रवि राणा व पूर्व सांसद नवनीत राणा की संकल्पना से विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन 1 सितंबर को शहर के नवाथे चौक पर तथा 30 अगस्त को मेलघाट के धारणी में स्थित जिप हाईस्कूल के मैदान में किया गया है. देानों ही दहीहांडी स्पर्धा उत्साह के साथ लाखाेंं नागरिकों की उपस्थिति ेंमें संपन्न होगी. यह स्पर्धा राज्य की लाडली बहनों को समर्पित रहेगी. जिसके लिए युवा स्वाभिमान पार्टी के 1 हजार स्वयंसवेक दिन रात परिश्रम कर रहे है. दहीहांडी फोडनेवाली प्रथम गोविंदा की टीम को 1 लाख रूपए, दूसरे स्थान पर आनेवाली गोविंदा टीम को 51 हजार रूपए तथा तीसरे नंबर पर आनेवाली गोविदा टीम को 31 हजार रूपए का पुरस्कारव सहभाग लेनेवाले गोविंदाओं को पुरस्कार के साथ प्रमाणपत्र दिया जायेगा. ऐसी जानकारी श्रमिक पत्रकार भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई.
दहीहांडी स्पर्धा के दौरान सोलो डॉन्स स्पर्धा व ग्रुप डॉन्स स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है. जिसमें ग्रुप डॉन्स में प्रथम पुरस्कार 11 हजार रूपए, द्बितीय पुरस्कार 7 हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपए वहीं सोलो डॉन्स में प्रथम पुरस्कार 3100 रूपए, द्बितीय पुरस्कार 2100 रूपए, तृतीय रूपए 1100 रूपए रखा गया है. वहीं स्पर्धा में सहभागियों को प्रोत्साहन पर पुरस्कार व प्रमाणपत्र दिए जायेंगे. उसी प्रकार छोटे बच्च्चों के लिए राधाकृष्ण सजावट स्पर्धा का भी आयोजन किया गया है. अमरावती के नवाथे चौक पर आयोजित दहीहांडी स्पर्धा समारोह में सुप्रसिध्द सीने कलाकार कार्तिक आर्यन व आशिकी टू फेम श्रध्दा कपूर, आदित्य राय आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. वहीं धारणी दहीहांडी स्पर्धा में सीने अभिनेता तुषार कपूर, गुलशन ग्रोवर, राजपाल यादव, चंकी पांडे आकर्षण का केंद्र रहेंगे. उसी प्रकार मंच पर सुप्रसिध्द उद्योगपति, समाजसेवक व विविध समाज के संत व महात्मा उपस्थित रहेंगे.
युवा स्वाभिमान पार्टी द्बारा आयोजित विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा में विदर्भ की नामांकित गोविंदा की टीम सहभाग लेगी और 31 फुट उंची दहीहांडी को फोडने अपनी कला और साहस का प्रदर्शन करेगी. विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा को सफल बनाने विधायक रवि राणा व पूर्व सांसद नवनीत राणा के निर्देशानुसार सुनील राणा के नेतृत्व में विविध समिति व गठन किया गया है. महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से बैठने के लिए स्वतंत्र व्यवस्था की गई है. दहीहांडी स्पर्धा के लिए 12 फुट उंचा, 30 फुट चौडा व 60 फीट लंबा इस प्रकार से भव्य दिव्य मंच का निर्माण किया जायेगा. जिसमें 8 फुट चौडा व 12 फुट लंबा स्वतंत्र रैम्प भ्ीा रहेगा. जिससे दर्शक उपस्थित कलाकारों को सहज देख पायेंगे.
दहीहांडी स्थल पर पानी के फवारे उडाने अग्निशमक दल की गाडिया, खिलाडियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस और दहीहांडी लटकाने के लिए हायड्रा क्रेन, महिलाओं के लिए गैलरी आकर्षक डीेजे आदि की सुविधा उपलब्ध रहेगी. दहीहांंडी स्पर्धा के लिए गोविंदा पथको का पंजीयन व सोलो तथा ग्रुप डान्स स्पर्धा व राधाकृष्ण स्पर्धा का पंजीयन युवा स्वाभिमान पार्टी के मुख्य कार्यालय राजापेठ यहां सुबह 11 से रात 8 बजे तक करवाए. संपूर्ण विदर्भ की इस अदभूत अद्बितीय व अविस्मरणीय दहीहांडी स्पर्धा का लाभ लेने विदर्भ के नागरिक लाखों की संख्या में उपस्थित रहे, ऐसा आवाहन युवा स्वाभीमानी पार्टी के आयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलकंठराव कात्रे , उपाध्यक्ष जयंतराव वानखडे, ेकोषाध्यक्ष शेलेंद्र कस्तुरे, सदस्य प्रा. अजय गाडे, हरीश चरपे, महाराष्ट्र राज्य प्रवक्ता जीतू दुधाने, अरावती जिलाध्यक्ष अजय देशमुख, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा ज्योति सैरिसे, शहराध्यक्ष संजय हिंगासपुरे, महानगर प्रमुख नितिन बोरेकर ने किया है. ऐसी जानकारी प्रेसवार्ता में दी.

 

 

Related Articles

Back to top button