शिंदे सेना महानगर की तरफ से 4 को विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा
प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख, द्वितीय 1.01 लाख और तृतीय 51 हजार रुपए नकद
* स्पर्धा में शामिल सभी टीमों को मिलेगा प्रत्येकी 11 हजार रुपए का प्रोत्साहन पुरस्कार
* सभी पुरस्कार शिवसेना नेता नानकराम नेभनानी द्वारा दिए जाएंगे
* लावणी नृत्यांगणा गौतमी पाटिल रहेगी विशेष आकर्षण
* मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्योग मंत्री उदय सामंत और शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर सहित अनेक नेता रहेंगे उपस्थित
अमरावती/दि. 31 – शिंदे सेना अमरावती महानगर की तरफ से आगामी 4 सितंबर को दोपहर 1 से रात 10 बजे तक संत गाडगेबाबा मंदिर के सामने स्थित भव्य प्रांगण में विदर्भस्तरीय दहीहांडी स्पर्धा का आयोजन किया गया है. इस दहीहांडी स्पर्धा के उद्घाटक के रुप में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंदराव अडसूल, उद्योग मंत्री उदय सामंत, शिक्षण मंत्री दीपक केसरकर, पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल, पूर्व विधायक श्रीकांत देशपांडे और शिवसेना नेता नानकराम नेभनानी प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी आज मराठी पत्रकार भवन में आयोजित पत्रकार परिषद में शिवसेना नेता नानकराम नेभनानी व महानगर प्रमुख संतोष बद्रे ने दी.
पत्रकार परिषद में नानकराम नेभनानी व संतोष बद्रे ने बताया कि, इस दहीहांडी स्पर्धा में विख्यात लावणी फेम नृत्यांगणा गौतमी पाटिल विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी. जिला संपर्क प्रमुख गजानन वाकोडे, जिला प्रमुख गोपाल अरबट, जिला प्रमुख नितांश हरणे भी उपस्थित रहेंगे. अमरावती की महिला गणेश वंदना प्रस्तुत करेंगी. साथ ही छोटे बच्चों की राधा-कृष्ण प्रतियोगिता वेशभूषा स्पर्धा भी आयोजित की गई है. इसके अलावा जिले के रील स्टार अपनी कला प्रस्तुत करेंगे. विजेता टीम को नानकराम नेभनानी की तरफ से प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख रुपए, 1.01 लाख रुपए, तृतीय 51 हजार रुपए, चतुर्थ 31 हजार रुपए, पांचवा 21 हजार रुपए और छठवां पुरस्कार 11 हजार रुपए दिया जाएगा. इसके अलावा स्पर्धा में शामिल सभी टीमों को प्रोत्साहन पुरस्कार के रुप में 11 रुपए दिए जाएंगे. पत्रकार परिषद में उपजिला प्रमुख सुनील केणे, प्रदेश सचिव वेदांत तालन, युवा सेना जिला प्रमुख राम पाटिल, उपजिला प्रमुख रुद्र हरणे, बडनेरा शहर संगठक मुकेश उसरे, राजू देवडा, उपशहर प्रमुख मनोज पांडे, नीतेश शर्मा, अजय महल्ले, पंकज मुले, राजेश धोटे, शैलेश सूर्यवंशी, सुरेश चव्हाण, महिला महानगर प्रमुख रश्मी डहाणे, महिला शहर प्रमुख वृंदा मुक्तेवार, बडनेरा शहर प्रमुख शारदा पेंदाम, युवती सेना जिला प्रमुख कोमल बद्रे, युवा सेना उपशहर प्रमुख सूरज बरडे, अखिल ठाकरे, विभाग प्रमुख अक्षय कुलकर्णी, शुभम साबले, चेतन कटयारमल, श्रेयस इंगले, प्रेम काकडे उपस्थित थे.