अमरावतीमहाराष्ट्र

10 को कैट का विदर्भस्तरीय व्यापारी अधिवेशन

होटल प्राईम पार्क में जुटेंगे समूचे विदर्भ के व्यापारी

अमरावती/दि.7- भारत के व्यापार जगत की सर्वोच्च संस्था कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का विदर्भस्तरीय अधिवेशन आगामी शनिवार 10 मई को सुबह 10 बजे स्थानीय एमआईडीसी रोड स्थित होटल प्राइम पार्क में आयोजित किया जा रहा है. कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतीया की अध्यक्षता में आयोजित इस अधिवेशन में कैट के राष्ट्रीय महामंत्री व नई दिल्ली के चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रवीण खंडेलवाल का व्यापार जगत के उत्थान हेतु किए गए उल्लेखनीय कामों के लिए विशेष सत्कार किया जाएगा. इस समय राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा तथा शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता व समाजसेवी नानकराम नेभनानी बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे.
आगामी 10 मई को अमरावती में आयोजित होने जा रहे कैट के विदर्भस्तरीय अधिवेशन में ऑनलाइन व्यापार के बढ़ते चलन से स्थानीय व्यापार व व्यवसाय के प्रभावित होने तथा व्यापारियों पर इसके हो रहे असर से निपटने के लिए किए जानेवाले उपायों पर विचारमंथन किया जाएगा. इसके साथ ही इस अधिवेशन में व्यापारियों की अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी. इस आयोजन के सफ़लतार्थ कैट अमरावती की टीम सक्रियता से कार्यरत है. इस आयोजन में शामिल होने को आयोजन से संबंधित अधिक जानकारी हासिल करने हेतु अधिवेशन के सहसंयोजक श्याम शर्मा से मोबाइल क्रमांक 9422190873 पर संपर्क किया जा सकता है, इस आशय की जानकारी यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कैट के पदाधिकारी पप्पूभाई गगलानी द्वारा दी गई है.

Back to top button