विधि साहू बनना चाहती है आईआईटी इंजीनियर

अमरावतीदि.13-होली क्रॉस इंग्लिश स्कूल की छात्रा बछराज प्लॉट निवासी विधि सुशील साहू ने दसवीं की परीक्षा में 97.60 प्रतिशत अंक लेकर शानदार सफलता अर्जित की है. विधि जेईई का अध्ययन करके आईआईटी इंजीनियर बनना चाहती है. इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत कर रही है. विधि के पिता सुशील साहू भाजपा के युवा नेता है.अपनी बेटी दसवीं की परीक्षा की सफलता सुनकर वह बहुत प्रसन्न हुए. आज सुबह से ही उनके निवास स्थान पर आकर रिश्तेदार और संबंधियों ने विधि को शुभकामनाएं दी. परिवार के सदस्य दादी शीला साहू, चाचा शेखर साहू, माता सोनम साहू, चाची ज्योति साहू, वेदांत, विराज, विहान, तथा आतिश यादव, ललित यादव, दीपेश धोटे आदि ने विधि को शुभकामनाएं दी. विधि ने अपनी सफलता का श्रेय क्लास टीचर और ट्यूशन टीचर को दिया है.