अमरावती

विद्यापीठ शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठना का धरना आंदोलन

मांगो को लेकर उच्च शिक्षण सहसंचालक कार्यालय के सामने किया प्रदर्शन

अमरावती/दि.9 – महाराष्ट्र राज्य महाविद्यालयीन तथा विद्यापीठ सेवा संयुक्त कृति समिति के निर्देशानुसार राज्य के महाविद्यालयों में व अकृषि विद्यापीठों में 7 दिसंबर से राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है. जिसमें पहले चरण की शुुरुआत की गई. इसी क्रम में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ कर्मचारी संगठना व्दारा भी विविध प्रलंबित मांगों को लेकर उच्च शिक्षण सहसंचालक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठना व्दारा उच्च शिक्षण सहसंचालक डॉ. मुरलीधर वाडेकर को प्रलंबित मांगों को लेकर निवेदन सौंपा गया.
शिक्षकेत्तर कर्मचारी संगठना व्दारा निवेदन में कहा गया है कि राज्य के सभी अकृषि विद्यापीठ व महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सातवा वेतन आयोग के 58 महीेने की बकाया राशि अदा की जाए. अकृषि विद्यापीठ के 796 पदों को सातवा वेतन आयोग तत्काल लागू किया जाए. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पद तत्काल भरे जाए. मागासवर्गीय कर्मचारियों को 33 प्रतिशत आरक्षण के अनुसार पदोन्नतियां दी गई है उन कर्मचारियों को पदोन्नति अनुसार वेतन दिया जाए इत्यादि मांग निवेदन व्दारा की गई.
आंदोलन का दूसरा चरण 13 व 14 दिसंबर को सहसंचालक कार्यालय परिसर में श्रृंखलाबद्ध तरीके से तथा तीसरा चरण 18 दिसंबर से कामबंद आंदोलन कर किया जाएगा. ऐसी जानकारी विद्यापीठ शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष अजय देशमुख ने दी. आंदोलन में विद्यापीठ कर्मचारी संघ के महासचिव विलास सातपुते, मागासवर्गीय कर्मचारी संघ अध्यक्ष डॉ. नितिन कोली तथा संगठना के पदाधिकारी व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहभाग लिया.

Back to top button