विद्याभारती महा. में एकता की शपथ व डॉ. पंजाबराव देशमुख के कार्य इस विषय पर व्याख्यान
अमरावती/दि.1– स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय में एन.एस. एस. विभाग की ओर से राष्ट्रीय एकता दिन व सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती निमित्त राष्ट्रीय एकता की शपथ दी गई तथा डॉ. पंजाबराव देशमुख का रौप्य महोत्सवी जयंती वर्ष निमित्त डॉ. पंजाबराव देशमुख के जीवन कार्य इस विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर मैडम थी तथा प्रमुख व्याख्याता के रूप में महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग के प्रा. प्रज्ञा देवकरे थी. उन्होंने अपनी व्याख्यान माला में डॉ. पंजाबराव देशमुख के जीवन कार्य पर राष्ट्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए तथा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन किए. उसके बाद अध्यक्षीय भाषण में महान सुधारक के कार्यो का शैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए. प्रास्ताविक एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रा. अमित इंगोले ने किया तथा संचालन आदित्य जोशी तथा आभार गंधित ज्योत ने माना. कार्यक्रम में एनएसएस अधिकारी अमित इंगोले, अंजू खेडकर तथा एनएसएस स्वयंसेवक और विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.