अमरावती

विद्याभारती महाविद्यालयीन छात्राओं की सफलता

अमरावती / दि.9– स्थानीय विद्याभारती महाविद्यालय सौंदर्य शास्त्र विभाग की छात्राओं ने संत गाडगेबाबा विद्यापीठ की प्राविण्य सूची में प्रथम, द्बितिय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिसमें निशा पटेल व निशा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर पूजा गोरसे रही और तीसरा स्थान रुचा कुलकर्णी ने प्राप्त किया. विद्याभारती महाविद्यालय के सौंदर्यशास्त्र विभाग व्दारा छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाए जाने हेतु अविरत प्रयास किए जा रहे है. इस विभाग से पिछले 4 वर्षो में 90 से 95 फीसदी छात्राओं को चयन विविध बहुराष्ट्रीय कंपनियों व्दारा किया गया. सभी छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय विद्याभारती शिक्षण मंडल के अध्यक्ष रावसाहब शेखावत व प्राचार्या डॉ. प्रज्ञा येनकर को दिया.

Back to top button