अमरावतीमहाराष्ट्र

कल महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विद्या देशपांडे के कीर्तन का आयोजन

अमरावती /दि.25– स्थानीय श्री अंबादेवी संस्थान की ओर से अंबादेवी मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर कल बुधवार 26 फरवरी को दोपहर 4 से शाम 6 बजे तक नागपुर की विद्या देशपांडे के कीर्तन का आयोजन किया गया था. इसके पहले भी विद्या देशपांडे ने अपनी कीर्तन सेवा अंबादेवी के चरणों में दी थी. जिसमें सभी भाविक भक्त कीर्तन का लाभ ले, ऐसा आवाहन संस्था के सचिव एड. राजेंद्र पांडे द्वारा किया गया है.

Back to top button