अमरावती

विद्या डिजिटल ऑफर निधि बैंक का उद्घाटन

बैंक में सभी सुविधाएं उपलब्ध

धारणी/ दि.4– मेलघाट अंतर्गत धारणी शहर में विद्या डिजिटल ऑफर निधि लिमिटेड बैंक का शुभारंभ किया गया. गुढी पाडवा के अवसर पर शनिवार को मान्यवरों की उपस्थिति में विधिवत उद्घाटन किया गया. शहर में बढती बैंकों में भीड और परेशानियों को देखते हुए बैंक का शुभारंभ किया गया. जिसमें इस बैंक में छोटे-मोटे गरीब परिवारों को पैसे जमा करवाने के साथ आकर्षक ब्याज पर कर्ज, शैक्षणिक कर्ज दिया जाएगा. इतना ही नहीं खातेदारों को व्यवहार करने के लिए मोबाइल एप के साथ प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना व आदि सभी योजनाएं उपलब्ध करवायी गई है. बैंक में सोना तथा चांदी गिरवी रखने की स्किम भी है.
आदिवासी बहुल क्षेत्र मेलघाट अंतर्गत धारणी शहर में शनिवार को बैंक का गुढी पाडवा के उपलक्ष्य में शनिवार को विधिवत उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर बजरंग दल के विदर्भ प्रांत प्रमुख संतोष सिहं गहरवार, विश्व हिंदु परिषद के जिलाध्यक्ष विजय वडनेरकर, अचलपुर के रतन परिहार, बैंक के व्यवस्थापक गोपाल राठोड, भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय चौकसे, सहव्यवस्थापक नितिन रायपुत, सहसंचालक विश्व हिंदु परिषद धारणी के ओम फुलमाली, कंपनी सचिव विष्णु भट्ट, सहायक प्रबंधक सुधीर व्यास, मैनेजिंग डायरेक्टर हेमंत पंड्या आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button