विद्या के अधिपति श्री गणेशा की विधायक सुलभा खोडके के हस्ते महाआरती
विभिन्न मंडलों में दर्शन कर की प्रार्थना
अमरावती-/ दि.8 भगवान श्रीगणेश को बुध्दि के देवता माने जाते है. इस उत्सव के अवसर पर उनसे मन्नते मांगकर भक्तगण सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना व उपासना करते है. पौराणिक मान्यता के अनुसार मुलाधार चक्र के स्वामी गणपति जीवन का दुख और विघ्न का निवारण करते है. विघ्नेश्वर बुध्दि विवेक के देवता के स्मरण से प्राप्त बुध्दि व विवेक से सुख संपत्ति, दीर्घायु प्राप्त होता है. इस उत्सव के दौरान विधायक सुलभा खोडके ने शहर के विभिन्न मंडलों के गणपति बाप्पा के दर्शन कर प्रार्थना की.
बुधवारा स्थित आजाद हिंद मंडल, श्री निलकंठ व्यायाम मंडल, पंचशिल क्रीडा व व्यायाम मंडल, श्री अनंत सार्वजनिक गणेश उत्सव मंडल, श्री बजरंग गणेशोत्सव मंडल, पटवीपुरा, अंबागेट, लक्ष्मीकांत गणेशोत्सव मंडल में भेट देकर प्रभू के दर्शन व कृपा आशीर्वाद प्राप्त किया. 95 वर्ष की परंपरा प्राप्त आजाद हिंद मंडल में बारा ज्योर्तिलिंग समेत तमिलनाडू के भगवान शंकरजी की भव्य मूर्ति की झांकी इस वर्ष विशेष आकर्षण का केंद्र रही. विधायक सुलभा खोडके के हस्ते प्रभु लंबोदर की आरती की गई. गणेशोत्सव कार्यकारिणी सदस्यों के हस्ते इस समय विधायक सुलभा खोडके का सत्कार किया गया.
श्री निलकंठ व्यायाम मंडल व्दारा इस वर्ष राजस्थान जयपुर के चंद्रमहाल की झांकी बनाई. यहां दर्शन के बाद भव्य रक्तदान स्थल पर भेंट दी. उनके उपक्रम की प्रशंसा भी की. पंचशिल क्रीडा व व्यायाम मंडल बुधवार की सुंदर आकर्षक झांकी में जयश्री कप्पारेश्वर महादेव गुफा में भेंट देकर प्रभू के दर्शन किये. श्री अनंत सार्वजनिक गणेशोत्सव सार्वजिक मंडल में श्री गणपति बाप्पा के दर्शन लिये. भंडारा जिला के मेंढा स्थित श्री भूशुंड गणेश की प्रतिरुप मूर्ति साकार की गई. पटवीपुरा अंबागेट स्थित श्री बजरंग गणेशोत्सव मंडल ने इस बार राजस्थान जयपुर स्थित श्री मोती डुंगुरी गणेश मंदिर की झांकी की प्रशंसा की. अंबागेट के लक्ष्मीकांत गणेशोत्सव मंडल में भेंट दी. यहां रंगबिरंगी पानी से साकार की गई झांकी की विधायक सुलभा खोडके ने जमकर प्रशंसा की. इस समय उनके साथ अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.