अमरावती
विद्याभारती महाविद्यालय वाणिज्य विभाग ने दी तपोवन में सदिच्छा भेंट

अमरावती -दि.8 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह अंतर्गत स्थानीय कैम्प परिसर स्थित विद्याभारती महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने विदर्भ महारोगी सेवा मंडल तपोवन यहां सदिच्छा भेंट दी और यहां किये जाने वाले कार्यों की जानकारी ली. विद्यार्थियों को कुष्ठरोगियों द्बारा चलाये जा रहे कारखानों की जानकारी दी गई. साथ ही कुछ आर्थिक मदद भी की गई. इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पी. एस. येनकर, वाणिज्य विभाग प्रमुख एस. बी. कडू तथा विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.