क्रीडा व युवा महोत्सव में विद्याभारती महाविद्यालय ने मारी बाजी
8 विद्यार्थियों को विविध स्पर्धाओं में कलर कोट
अमरावती/ दि. 2-विद्याभारती शैक्षणिक मंडल अमरावती द्बारा संचालित विद्या भारती महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने संत गाडगेबाबा विद्यापीठ द्बारा आयोजित आंतरमहाविद्यालयीन क्रीडा व युवा महोत्सव में सहभाग लेकर अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन कर सफलता हासिल की. युवा महोत्सव 2024 में लोक संगीत वाघवृंद कला में प्रथम क्रमांक, प्रश्न मंजूषा में प्रथम क्रमांक तथा प्रहसन व व्यंग चित्र में द्बितीय व तृतीय क्रमांक हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया . जिसमें गौरव जोंधलेकर बी. ए. भाग-2 व तेजस ठोंबरे बी. टेक भाग- 3 इन विद्यार्थियों को लोक संगीत वाघवृंद कला प्रकार में कलर कोट तथा शंतनु ठाकरे बी.काम. भाग- 3 तथा अनीशा शिरभाते बी. टेक भाग 2 नृत्य में वही व्योम देशपांडे तथा आदित्य जोशी को प्रश्न मंजूषा में और गौरी राणे बी.टेक भाग 2 व कनक अंगनानी बी.एस. सी. भाग 2 इन छात्राओं को एकांकी व व्यंग्य चित्र कला प्रकार में कलर कोट प्रदान किया गया. यह महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है.
संगाबा विद्यापीठ द्बारा आयोजित युवा महोत्सव में महाविद्यालय के 8 छात्र- छात्राओं को कलरकोट प्रदान किए गये. इसके लिए महाविद्यालय के प्राध्यापकों को विद्यार्थियों ने अथक प्रयास किए तथा पुरूषोत्तम चषक स्पर्धा में भी प्रयास खंडारे बी.एस.सी. भाग- 1 इस विद्यार्थी को उत्कृष्ट नाट्य लेखक के तौर पर प्रथम पुरस्कार दिया गया. महाविद्यालय के सभी विद्यार्थी हमेशा विद्यापीठ की गुणवत्ता सूची में अपना दर्ज करवाते हैं. उसी प्रकार खेल स्पर्धा में भी सफलता की श्रृंखला विद्यार्थियों ने कायम रखकर सफलता हासिल की है जिसमें संस्था अध्यक्ष रावसाहेब शेखावत, उपाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश राठोड, सचिव डॉ. अशोक चव्हाण, प्राचार्य डॉ.पी.एस. येनकर व सभी प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों का अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.