विद्याभारती महाविद्यालय ने राज्यस्तरीय शालेय नेटबॉल क्रीडा स्पर्धा में मारी बाजी
अमरावती/दि.30– क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय महाराष्ट्र राज्य पुणे
क्रीडा उपसंचालक अमरावती व जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती के संयुक्त तत्वधान में विभागीय क्रीडा संकुल अमरावती में राज्यस्तरीय शालेय नेटबॉल क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया. जिसमें विद्याभारती महाविद्यालय ने राज्यस्तरीय नेटबॉल स्पर्धा में जीत हासिल की.
राज्यस्तरीय शालेय नेटबॉल स्पर्धा का उद्घाटन जिलाधिकारी सौरभ कटियार व जिप मुख्यकार्यकारी अधिकारी संजिता महापात्रा, क्रीडा उपसंचालक विजय संतान, क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, जिला नेटबॉल असोसिएशन सहसचिव प्रशिक्षक/मार्गदर्शक नितिन जाधव की उपस्थिती में संपन्न हुआ. पुरस्कार वितरण शिक्षणाधिकारी प्रिया देशमुख के हाथोें हुआ. इस अवसर पर क्रीडा शिक्षक बालकृष्ण आंधले, जिप माध्यमिक कन्या शाला के खिलाडी शिवम बालकृष्ण आंधले का टीम में समावेश था. राष्ट्रीय शालेय नेटबॉल क्रीडा स्पर्धा छत्तीसगढ में होने वाली स्पर्धा के लिए अंधाले का चयन किया गया. शिवम बाळकृष्ण आंधले को जिला नेटबॉल असोसिएशन सहसचिव प्रशिक्षक/मार्गदर्शक नितिन जाधव ने मार्गदर्शन किया. शिवम का सभी ओर अभिनंदन किया जा रहा है.