विद्याभारती के इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग ने दी राठी मूकबधिर विद्यालय को भेट
अमरावती/दि.9- हर वर्ष महात्मा गांधी की जयंती निमित्त विद्याभारती महाविद्यालय में जेम्स अंतर्गत ‘सेवा सप्ताह’ का आयोजन किया जाता हैं. महाविद्यालय के विद्यार्थियों में समाज सेवा विकसित हो इसके लिए विविध एनजीओ को भेंट का आयोजन किया जाता हैं. इसी के चलते इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के छात्र-छात्राओं व विभाग प्रमुख प्रा. डॉ. आर. जे. गजबे, प्रा. ए. आर. येनकर, प्रा. के. डी. भणंग व प्रा. एन. आर. बुंदिले ने श्री बुलिदान राठी मूकबधिर विद्यालय क भेट दी.
विद्यालय के प्राचार्य अरविंद राऊत ने विद्यार्थियों को मूकबधिर विद्यार्थियों से परस्पर संवाद किया जा सके. इस उद्देश्य से अलग अलग गट में कक्षाओं में उपस्थित रहने की अनुमति दी. विद्यार्थियों ने अल्पसमय में सांकेतिक भाषा समझकर मूकबधिर विद्यार्थियों से परस्पर संवाद किया. भागवत सर ने शाला के व्यवस्थापन व विविध तरह के चलाए जाने वाले उपक्रम की विद्यार्थियों को जानकारी दी. इस मुलाकात के दौरान विभाग के मुकबधीर विद्यार्थियं के लिए संस्था को पांच हजार रुपये नगद भेट के रुप में दी गई. इसी तरह विद्यार्थियों को अल्पोहार का वितरण किया गया. कार्यक्रम का संचालन बी. एस्सी. भाग 2 के विद्यार्थी आकाश ढगे व प्रास्ताविक प्रा. डॉ. आर. जे. गजबे ने किया. आभार चेतन ठाकरे ने माना,. कार्यक्रम के आयोजन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा येनकर के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने अथक प्रयास किया.