विद्यानिकेतन स्कूल का शानदार रहा स्नेहसंमेलन
क्रीडा सप्ताह व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
धामणगांव रेलवे/दि. 4 – स्थानीय धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित विद्यानिकेतन सीबीएसई स्कूल का वार्षिक स्नेहसंमेलन ‘कलांजली’ शानदार रहा. स्नेहसंमेलन की अध्यक्षता धामणगांव एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एड. रमेश चांडक ने की तथा उद्घाटन बुलढाणा अर्बन बैंक के संस्थापक अध्यक्ष राधेश्याम चांडक के हस्ते दीप प्रज्वलन कर किया गया. प्रमुख अतिथि के रुप में संस्था सचिव एड. आशीष राठी, सहसचिव डॉ. असिफ पसारी, संचालक राजेंद्र जोशी, प्राचार्य रवि देशमुख, संस्था के कार्यकारिणी सदस्य शरदकुमार अग्रवाल, प्रदीपकुमार लुणावत, डॉ. प्रकाश राठी, डॉ. अशोक सकलेचा, चंद्रशेखर पसारी आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर उद्घाटक तथा बुलढाणा अर्बन बैंक के अध्यक्ष राधेश्याम चांडक ने कहा कि, महाराष्ट्र की संस्कृति व शिक्षा का दर्जा बढाने के लिए अधिक प्रयास किए जाने चाहिए. तभी हम समृद्ध महाराष्ट्र का सपना साकार कर सकेंगे. चांडक ने आगे कहा कि, विद्यानिकेतन सीबीएसई का यह 5 वां वर्ष है. नर्सरी से कक्षा 10 वीं तक इस शाला ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी उंचाईयों छुआ है. शैक्षणिक सत्र 2025-26 में सीबीएसई माध्यम की पढाई शुरु हो रही है. इस खबर से विद्यार्थी और पालकों में आनंद व्याप्त है.
इस स्नेहसंमेलन के दौरान ‘कलांजली-2024’ के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों द्वारा साकार की गई विविध कलाकृतियों की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया था. वहीं गणित विषय पर आधारित प्रदर्शनी तथा विद्यार्थियों द्वारा हस्तकला से तैयार की गई कला कृति व चित्रकला प्रदर्शनी भी आयोजित की गई थी तथा विशेष क्रीडा सप्ताह व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सभी को प्रेरणा देनेवाली ‘आमची प्रार्थना’ इस प्रार्थना गीत से की गई. इसमें कत्थक (तोडे), बेटी बचाओ, स्त्री शक्ति, विज्ञान और तकनीकी, ज्ञान तथा मित्र इन विषयों पर आधारित नृत्य की विविध प्रस्तुतियां दी गई.
पश्चात हिंदी, मराठी व अंग्रेजी विषयों पर आधारित विद्यार्थियों ने नाटिका प्रस्तुत की. गीत-संगीत समूह गायन व तबला सोलो, बासुरी, हार्मोनियम, ऑर्गन, कोंगो वादन का भी प्रस्तुतिकरण विशेष आकर्षक रहा. विद्यार्थियों के कलागुणों के प्रस्तुतिकरण की उपस्थित अतिथियों ने मुक्तकंठ से सराहना की. कार्यक्रम का संचालन उपप्राचार्या साई निरजा ने किया तथा आभार शाला के संचालक राजेंद्र जोशी ने माना. स्नेहसंमेलन को सफल बनाने सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए. इस समय संस्था के सभी पदाधिकारी, विद्यार्थी तथा पालक सैकडों की संख्या में उपस्थित थे.