अमरावती/दि.13– संत गाडगेबाबा अमरावती विवि का 2023-24 का अर्थ संकल्प कल 14 मार्च को दोपहर 12 बजे अधिसभा में प्रस्तुत किया जाएगा. इस बार बजट विद्यार्थी केंद्रित होने का दावा कर कहा जा रहा है कि उन्हें बीमा सुरक्षा और गांव देहात के विद्यार्थियों को राज्य परिवहन निगम की बसों की पासेस भी दी जाएगी. 258 करोड की आमदनी एवं 262 करोड खर्च बताए जाने का अनुमान है. वेतन पर ही विद्यापीठ 105 करोड खर्च करने जा रहा है.
* ग्रंथालय के लिए 3 करोड
विद्यापीठ का वार्षिक वित्तिय अंदाज प्रबंधन परिषद ने स्वीकृत कर अधिसभा को मान्यता हेतु भेजा है. उसमें कुछ संशोधन और सुझाव पर चर्चा होगी. ग्रांथालय सुविधा के लिए 3 करोड, बुलढाणा की आदर्श पदवी कॉलेज हेतु 96 लाख, गाडगेबाबा विद्याधन योजना 5 लाख, आपतकालीन निधि 1 करोड, कार्यशाला परिसंवाद चर्चा सत्र के लिए 1.77 करोड, बेस्ट प्रैक्टिस के लिए 5 लाख, विद्यार्थी सुरक्षा बीमा योजना 18 लाख और विद्याधन योजना 5 लाख, ग्रामीण विद्यार्थियों को एसटी बस नि:शुल्क प्रवास के लिए 5 लाख रुपए का प्रावधान बजट में किया गया है.