संगाबा जयंती दिन पर ही विद्यापीठ दीक्षांत समारोह लिया जाए
राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की मांग
अमरावती/दि.15 – कोरोना के कारण संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह आगे धकेला गया था.अब यह दीक्षांत समारोह दिसंबर में न होकर .21 फरवरी को लेने का विद्यापीठ ने निर्णय लिया. जिस महापुरूष के नाम से विद्यापीठ चलता है उसकी जयंती के दो दिन पहले विद्यापीठ ने दीक्षांत समारोह लेने का निर्णय लिया. गाडगेबाबा की जयंती पर ही क्यों नहीं ? इससे यह दिखाई देता है कि गाडगेबाबा के विचारों को दबाने का प्रयास विद्यापीठ प्रशासन कर रही है. विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह यह गाडगेबाबा जयंती दिन पर ही लिया जाए. इसके लिए 13 फरवरी को राष्ट्रवादी विद्या कांग्रेस ने कुल सचिव के द्बारा कुलगुरू संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ को निवेदन प्रस्तुत करके कहा है. जयंती दिन पर ही दीक्षात समारोह लिया जाए, ऐसी विनती की है.
इस समय राष्ट्रवादी के राम बुरगाटे, नचिकेत देशमुख, रा. वि.कॉ. प्रदेश संगठक आदित्य टाले, विशाल डोंगरे व कार्यकर्ता उपस्थित थे.