ऑनलाईन होगा विद्यापीठ का दीक्षांत समारोह
अमरावती प्रतिनिधि/दि.3 – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का 37 वां दीक्षांत समारोह आगामी 21 फरवरी को प्रात: 11 बजे ऑनलाईन आयोजीत किया गया है. जिसमें राज्यपाल व कुलपति भगतसिंह कोश्यारी राजभवन से ऑनलाईन उपस्थित रहेंगे. वहीं केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी इस समारोह हेतु संगाबा अमरावती विद्यापीठ में प्रत्यक्ष उपस्थित रहेंगे.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि, विद्यापीठ के के.वी. देशमुख सभागार में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा और मंच पर प्रमुख अतिथियोें के साथ कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर, प्र-कुलगुरू डॉ. राजेश जयपुरकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख, परीक्षा मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख, वित्त व लेखाधिकारी भारत कर्हाड, अधिष्ठाता डॉ. एफ. सी. रघुवंशी, डॉ. अविनाश मोहरील, डॉ. वैशाली गुडधे व एस. वी. डुडुल सहित व्यवस्थापन परिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे. मंच पर कोविड प्रतिबंधात्मक नियमो का पालन करते हुए आसन व्यवस्था की जायेगी. जिसकी समीक्षा कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने सोमवार को की. मंच पर अधिकतम 20 से 23 कुर्सियां ही उपलब्ध रहेगी.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि को आगामी 28 फरवरी तक आगे बढाया गया है. ऐसे में जिलाधीश कार्यालय से इस दीक्षांत समारोह को लेकर मार्गदर्शक दिशानिर्देश भी मंगाये जायेंगे. साथ ही इस आयोजन के दौरान कोई भीडभाड न हो, इस बात का भी पूरी तरह से ख्याल रखा जायेगा. इस समारोह में पीएचडी धारक तथा पदवी एवं पुरस्कार प्राप्त कुल 75 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा और सभागृह में निमंत्रितो के अलावा अन्य किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा.