अमरावती/दि.21 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ व्दारा विविध मांगों को लेकर हडताल पर चले गए है. पिछले तीन दिनों से शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के हडताल पर चले जाने की वजह से विद्यापीठ का कामकाज प्रभावित हुआ है. आंदोलन स्थल पर आयोजित सभा में मागासवर्गीय कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष डॉ. नितिन कोली ने कहा कि, इसके पहले संपूर्ण राज्यभर में कर्मचारियों व्दारा हडताल की गई थी किंतु इस समय उच्च व तंत्र शिक्षणमंत्री व्दारा कर्मचारियों की मांगे पूर्ण किए जाने का आश्वासन दिया गया था. जिसकी वजह से हडताल पीछे ली गई थी. किंतु अब तक मांगे पूरी नहीं की गई जिसकी वजह से हडताल करनी पड रही है.
हडताल के दौरान कर्मचारियों व्दारा कहा गया है कि अकृषि विद्यापीठ के शिक्षकों को सातवां वेतन आयोग लागू किया गया. उन्हें 58 महीने की बकाया राशि दी गई कर्मचारियों को भी 58 महीने की बकाया राशि दी जाए तथा 10,20,30 साल की सेवाओं का लाभ दिया जाए, अकृषि विद्यापीठ के 796 पदों को सातवां वेतन आयोग तत्काल लागू किया जाए, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पद तत्काल भरे जाए, आभासित प्रगती योजना रद्द की जाए, पांच दिन का सप्ताह किया जाए ऐसा हडताली कर्मचारियों व्दारा कहा गया.
इस अवसर पर ऑफीसर्स फोरम अध्यक्ष शशिकांत रोडे, कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष बालासाहब यादगिरे, वासुदेव वानखडे ने भी अपनी भावना व्यक्त करते हुए शासन से सभी मांगे पूरी किए जाने की मांग की. इस समय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ, मागासवर्गीय कर्मचारी संघ व ऑफिसर्स फोरम के सभी पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.