अमरावती

ऑफलाइन ही होगी विद्यापीठ की परीक्षा

ग्रीष्मकालीन परीक्षा का नियोजन जाहीर

अमरावती/दि.30 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ से संबंधित सभी विद्यार्थियों व महाविद्यालयों को विद्यापीठ द्बारा सुचना जारी की गई. जिसके तहत विद्यापीठ की ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं ऑफलाइन ही होगी, ऐसी घोषणा की गई है. शैक्षणिक सत्र 2021-22 की ग्रीष्मकालीन परीक्षा 2022 के लिए पात्र विद्यार्थियों की परीक्षा संचालन की कार्यपद्धति विविध प्राधिकरण की मंजूरी के बाद महाविद्यालयों को इसकी जानकारी दी गई. जिससे विद्यापीठ की परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन इसका जवाब मिल गया है. छात्रों को ग्रीष्मकालीन परीक्षा ऑफलाइन ही देनी पडेगी.
विद्यापीठ प्रशासन ने बताया कि, ऑफलाइन परीक्षा का निर्णय लेते वक्त प्राधिकरण द्बारा विद्यार्थियों की भावना का विचार किया. उसके बाद ग्रीष्मकालीन परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से करने का निर्णय लिया. यह निर्णय सभी महाविद्यालयों तथा विद्यार्थियों तक विविध माध्यमों से पहुंचाया गया. उसके बाद भी कुछ छात्र संगठनों ने ग्रीष्मकालीन परीक्षा ऑनलाइन लेने की मांग की थी. छात्रों की यह मांग 28 मई की विद्या परिषद की बैठक में रखी गई. जिस पर विद्या परिषद ने विचार विमश कर ग्रीष्मकालीन 2022 की परीक्षा ऑफलाइन पद्धति से ही करने का निर्णय लिया. सभी छात्र अपने महाविद्यालयों से संपर्क कर समय सारणी अनुसार परीक्षा दें, ऐसा आवाहन विद्यापीठ के परीक्षा व मूल्यमापन मंडल संचालक डॉ. हेमंत देशमुख ने किया.

Related Articles

Back to top button