मोनाली तोटे पाटील द्बारा जानकारी
अमरावती -दि.1 संगाबा अमरावती विश्वविद्यालय ने ग्रीष्मकालीन परीक्षा के समय किसी कारण से उपस्थित न रह पाने वाले विद्यार्थियों के शैक्षणिक नुकसान न होने देने के उद्देश्य से शेष विषयों की परीक्षा का नया टाईम टेबल घोषित किया है. परीक्षा व मुल्यमापन मंडल की संचालिका मोनाली तोटे पाटील ने विद्यार्थियों से 5 सितंबर से शुरु हो रही एक्झाम का टाईम टेबल नोट करने का आग्रह किया है.
* बाढ के कारण नहीं पहुंचे थे
ग्रीष्मकालीन परीक्षा के समय कई विद्यार्थी अचानक आयी अतिवृष्टि की वजह से समय पर पर्चा देने पहुंच नहीं पाये थे. ऐसे ही कुछ और कारणों से विद्यार्थी अनुपस्थित थे. 5 सितंबर को सुबह 9 से 12.45 बजे एम.ए. सेमिस्टर 4 मराठी के पेपर-3 भाषांतरीत मराठी साहित्य, 8 सितंबर को दोपहर 2 से 5.45 बजे बी.एस.सी. पाट-1, सेमिस्टर 2 केमिस्टी, 9 सितंबर को दोपहर 2 से शाम 5.45 बजे बीएससी पार्ट-1 सेमिस्टर 2 गणित पेपर-3, 7 सितंबर को सुबह 9 से 12.45 बजे बीएससी पार्ट-1 सेमिस्टर 4 माईक्रोबॉयोलॉजी. संचालिका मोनाली तोटे पाटील ने ग्रीष्मकालीन 2022 पर्यायी परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न होने देने उक्त एक्झाम नियोजन होने की जानकारी दी.