अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यार्थियों को विद्यापीठ ने दिया कॅरी ऑन

विद्यार्थी सेना के प्रयास सफल

अमरावती/दि.4– बीते अनेक दिनों से विद्यापीठ में विद्यार्थियों द्बारा कॅरी ऑन की मांग की जा रही थी. किंतु विद्यापीठ प्रशासन द्बारा विद्यार्थियों की मांग की दखल नहीं ली गई. 3 अगस्त को विद्यार्थी सेना (उबाठा) द्बारा अ‍ॅकेडमी कौन्सिल की बैठक के दौरान आंदोलन किया. आंदोलन का विषय यानी विद्यापीठ द्बारा संचालित होनेवाली मूल्यांकन पध्दति में दोष होने से अनेक विद्यार्थी अनुतीर्ण हुए. शिवसेना जिला प्रमुख प्रथमेश नवरखेले ने इस आशय का निवेदन भी विद्यापीठ को दिया है. फिर भी विद्यापीठ द्बारा प्रतिसाद नहीं दिया गया. आखिरकार विद्यार्थी सेना प्रमुख योगेश सोलंके ने पिछले साल के लेखा परीक्षण की रिपोर्ट कुलगुरू के सामने रखी और उन्हें अवगत करवाया. कुलगुरू द्बारा सभी मांगे मंजूर कर ली गई.
जिसमें विद्यार्थी सेना के प्रयास सफल रहे. जिला प्रमुख योगेश सोलंके ने सभी विद्या परिषद सदस्यों का आभार माना. आंदोलन के मार्गदर्शन युवासेना पश्चिम विदर्भ विभागीय सचिव सागर देशमुख ने भी आंदोलन में भूमिका निभाई थी. इस समय विद्यार्थी सेना उपजिला प्रमुख इमरान सै. हर्षल धोटे, शहर प्रमुख कार्तिक डकरे, भाविक कांबले, योगेश डहाके, ऋषिकेश हिंगणकर सहित विद्यार्थी व विद्यार्थी सेना के पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button