अमरावतीमहाराष्ट्र

विद्यापीठ ने विधायक सुलभा खोडके को लोकनेता की दी उपाधि

प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को किया सम्मानित

अमरावती/दि.19-संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से अमरावती की विधायक सुलभा खोडके को लोकनेता की उपाधि देकर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि, शिक्षा का लाभ लेने के लिए किसी भी आयुसीमा की जरूरत नहीं. मनुष्य आजीवन विद्यार्थी होता है. कुछ कारणवश शिक्षा का लाभ नहीं ले पाने वाले किसी भी आयुगट के इच्छुकों को विविध नवीनतम अभ्यासक्रम से ज्ञानार्जन व अर्थाजन के लिए एक अनोखी उपलब्धि प्राप्त हुई है. स्पर्धा के इस दौर में छात्रों का अस्तित्व और नेतृत्व टिकाना है तो छात्रों को कौशल विकास को महत्व देना आवश्यक है. इसके लिए महापुरुषों की विचारधारा का अनुसरण कर सुधारणावादी समाज का निर्माण करने के लिए लोकशिक्षा देना आवश्यक है. इसके लिए आजीवन अध्ययन यह ज्ञानार्जन व अर्थाजन के लिए एक सुनहरा अवसर साबित होगा.
संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग की ओर से विधायक खोडके का लोकनेता के रूप में सम्मान किया गया. विभाग के संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल के मार्गदर्शन में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक खोडके को सम्मानित किया. इस अवसर पर विधायक खोडके ने विद्यापीठ के सम्मानपत्र का स्वीकार करते हुए कहा, छात्रों की अभिरुचि को शिक्षा और रोजगार से जोडने विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग की विद्या-संकाय का और भी विस्तार करने के लिए हमारी प्राथमिकता रहेगी, यह विश्वास विधायक खोडके ने व्यक्त किया. इस अवसर पर संचालक डॉ. श्रीकांत पाटिल, डॉ. अंबादास घुले, प्रा. राम ओलीकर, डॉ.बी.बी.चिखले, प्रा. मनोज वाहाने, प्रा. अर्चना ढोरे, प्रा. अलका ब्राह्मणकर, प्रा. सुरेश राहाटे, अश्विन चौधरी, हर्षा ढोक सहित विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button