अमरावती / दि. १२-नाशिक में हाल ही में हुई महाराष्ट्र मिनी ओलिम्पिक स्पर्धा में संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के आजीवन अध्ययन व विस्तार विभाग के एमए योगशास्त्र पाठ्यक्रम के छात्र समीर शहा ने कांस्य पदक प्राप्त किया है. इस स्पर्धा में विद्यापीठ को सम्मान मिला है. स्पर्धा में राज्य के विविध जिले से ६८ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. प्र -कुलगुरु डॉ.विजयकुमार चौबे, कुलसचिव डॉ.तुषार देशमुख, वित्त व लेखा अधिकारी डॉ.नितीन कोली, विभाग के संचालक डॉ.श्रीकांत पाटील, अध्यापक गण तथा कर्मचारियों ने समीर शहा का सत्कार कर उसे उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. महाराष्ट्र शासन के क्रीडा व युवक सेवा संचालनालय और महाराष्ट्र राज्य ऑलम्पिक एसोसिएशन द्वारा मिनी ऑलिम्पिक स्पर्धा का आयोजन किया गया. २ जनवरी से शिवछत्रपति संकुल बालेवाडी, पुणे में स्पर्धा आयोजित की है. स्पर्धा के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा के खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा, यह बात खेल व युवक कल्याणमंत्री गिरीश महाजन ने कही. पांच गट में योगासन स्पर्धा हुई. पारंपारिक योगासन, आर्टिस्टिक, सिंगल आर्टिस्टिक पेअर, रिदमिक पेअर, गु्रप इवेंट में अमरावती के पुरूष टीम ने हिस्सा लिया था. जिसका व्यवस्थापन प्रा. स्वप्निल मोरे ने किया. विभाग के संचालक डॉ.श्रीाकांत पाटील की प्रेरणा, विषय समन्वयक प्रा.शुभांगी रवाले, प्रा. स्वप्निल मोरे, स्वप्निल ईखार, प्रा. शिल्पा देवारे, प्रा. प्रफुल्ल गांजरे का समीर को मार्गदर्शन मिला.