अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

49 महाविद्यालयों में प्रवेश पर विद्यापीठ ने लगाया प्रतिबंध

व्यवस्थापन परिषद का महत्वपूर्ण निर्णय

अमरावती/दि.6 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने अपने अधिनस्थ रहनेवाले और शिक्षक व प्राचार्य की नियुक्ति नहीं रहनेवाली 49 महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह निर्णय विद्यापीठ की व्यवस्थापन परिषद की सभा में लिया गया है. जिसके तहत संबंधित 49 महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु मनाई की गई है और संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु इच्छुक विद्यार्थियों से भी आव्हान किया है कि, वे प्रतिबंध लगाए गए महाविद्यालयों में कतई प्रवेश ना लेें अन्यथा उनका शैक्षणिक नुकसान हो सकता है.
हाल ही में हुई विद्यापीठ व्यवस्थापन परिषद की सभा में सदस्य डॉ. आर. डी. सिकची ने बिना शिक्षक व बिना प्राचार्य रहनेवाले 49 महाविद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रथम वर्ष प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित मुद्दा उपस्थित किया था. जिसके चलते संभाग के 49 महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के प्रवेश को रोकने का निर्णय व्यवस्थापन परिषद द्वारा लिया गया. इन 49 महाविद्यालयों की सूची विद्यापीठ की वेबसाइट पर महाविद्यालयीन विभाग द्वारा प्रकाशित की गई है. इसके साथ ही व्यवस्थापन परिषद सहित विद्यापीठ प्रशासन द्वारा यह आवाहन किया गया है कि, आगामी शैक्षणिक सत्र के दौरान विविध पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों ने प्रतिबंध लगाए गए 49 महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम हेतु कतई प्रवेश नहीं लेना चाहिए अन्यथा इसके लिए विद्यापीठ जिम्मेदार नहीं रहेगा, बल्कि इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की रहेगी, इस आशय की जानकारी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. अविनाश असनारे द्वारा दी गई है.

Back to top button