अमरावती

पदवीधर वोटर पंजीयन को लेकर विद्यापीठ उदासीन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप

अमरावती /दि.1– संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ के सिनेट चुनाव के लिए पदवीधर पंजीयन अभियान शुरु है. इस चुनाव के लिए पदवीधर पंजीयन कार्यक्रम में जो खामिया है, उसे सुधारने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्बारा कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे को निवेदन दिये गये. आंदोलन व कुलगुरु का घेराव कर अपना पक्ष रखा गया. विद्यापीठ की तृटीयुक्त दोषपूर्ण पंजीयन प्रक्रिया के कारण कई पदवीधर वोटर पंजीयन से वंचित है. संबंधित पदवीधरों को वोटींग से वंचित रखने का काम विद्यापीठ द्बारा किया जा रहा है. यह आरोप अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आज एक पत्रकार परिषद से लगाया.
छात्रों के सवाल व छात्र हित की योजनाएं लागू करने के लिए सिनेट सभा रहती है. यह अधिसभा छात्रों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए प्रत्येक पदवीधर वोटर को सिनेट चुनाव में मतदान का अधिकार मिलना चाहिए, यह मांग की जा रही है. विद्यापीठ परिक्षेत्र के सभी जिलों में ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इंटरनेट की सुविधा समाधानकारक नहीं है. बाढ व अतिवृष्टि के कारण कई गांवों का संपर्क टूट चुका है. कई महाविद्यालयों में अभी तक पदवीदान समारोह नहीं हुए. जिससे कई पदवीधर छात्रों वोटींग से वंचित रहेंगे. विद्यापीठ प्रशासन जानबूझकर ऐसा कर रहा है. पदवीधर वोटर पंजीयन की प्रक्रिया 20 अगस्त तक बढाने के साथ ही मोबाइल वेरिफिकेशन व डिग्री की मांग नहीं करते हुए केवल गुणपत्रक के आधार पर वोटर पंजीयन प्रक्रिया की जाये, ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन पद्धति से भी पदवीधर वोटरों का पंजीयन हो, यह मांग विगत 1 महिने से विद्यापीठ प्रशासन से की जा रही है, लेकिन विद्यापीठ द्बारा संबंधित मांगों पर विचार नहीं किया जा रहा. विद्यापीठ द्बारा दुबारा समयवृद्धि नहीं देंगे, इस शर्त पर पंजीयन कार्यक्रम को 10 अगस्त तक की समयावृद्धि दी है. लेकिन यह हुकूमशाही कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. पदवीधरों को न्याय देने के लिए व्यापक आंदोलन खडा किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्बारा दी गई. पत्रवार्ता में अभाविप के अखिलेश भारतीय, सावणी सामदेकर, अनुराग बालेकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button