अमरावती

राष्ट्रीय रैंकिंग में पिछडे महाराष्ट्र के विद्यापीठ

अमरावती विद्यापीठ को टॉप-100 में भी नहीं मिला स्थान

अमरावती/दि.6- केंद्र सरकार व्दारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के सर्वोत्तम विद्यापीठों का मानांकन घोषित किया गया है. जिसमें महाराष्ट्र पूरी तरह से पिछडता हुआ दिखाई दिया है. साथ ही संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ को इस रैंकिंग के तहत टॉप-100 विद्यापीठों में भी स्थान नहीं मिला है.
महाराष्ट्र के पारंपरिक विद्यापीठों का विचार करते हुए, राष्ट्रीय संस्थात्मक दर्जा मानांकन यानी एनआईआरएफ व्दारा इस वर्ष हेतु घोषित की गई सूची में राज्य के कुल 21 में से केवल 2 विद्यापीठ ने बाजी मारी है. जिसमें से सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ को 19वां तथा मुंबई विद्यापीठ को 56वां स्थान मिला. वहीं अमरावती विद्यापीठ को देश के सर्वोत्तम 100 विद्यापीठों की सूची में शामिल नहीं किया गया है. इस सूची में इंस्टिट्यूट ऑफ सायंस बंगलुरु ने 83.16 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं पंजाब केंद्रीय विद्यापीठ को 100 वें स्थान पर समाधान मानना पडा है. इसके अलावा इस सूची में पुणे के सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के साथ ही सिम्बाइसिस संस्था, डी. वाय. पाटिल विद्यापीठ एवं भारतीय विद्यापीठ जैसी निजी शिक्षा संस्थाओं व डीम्ड विद्यापीठों को भी स्थान मिला है.

Related Articles

Back to top button